सक्ती। प्रदेश में इन दिनों राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रही है इसी तारतम्य में बता दे कि इन दिनों नवीन जिला सक्ती के भी विभिन्न ओपन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा जारी है जहा परीक्षा केंद्र बड़े मुड़पार में भी इन दिनों बहुत ही शांति मय ढंग से अधिकारियों के देख रेख में परीक्षा जारी है। परीक्षा केंद्र बड़े मुड़पार में 10 वी और 12 वी के छात्र छात्राओं की बात कहे तो लगभग 596 विद्यार्थीगण परीक्षा दिला रहे है । ओपन परीक्षा केंद्र अध्यक्ष शिवनाथ लहरे द्वारा नकल के रोकथाम के लिए पुर जोर बंदोबस्त किया गया है जहा उनके द्वारा पुलिस सुरक्षा की भी मांग किया गया है और इन दिनों यहां तीन तीन आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं ताकि किसी भी हाल में अव्यवस्था का आलम न देखने को मिले । वही जिले सहित ब्लाक के शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा भी लगातार इस परीक्षा केंद्र का दौरा करते हुए उसकी मॉनिटरिंग किया जा रहा है। बड़े मुड़पार परीक्षा केंद्र क्रमांक 3203 में कुल आठ कमरों में इन दिनों छात्र छात्राएं परीक्षा दिला रहे हैं और प्रत्येक कमरों में दो दो शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई हैं जिससे किसी प्रकार की छात्र छात्राओं द्वारा नकल न कर सके और उनको हर सुविधा उपलब्ध हो सके।
हमारे परीक्षा केंद्र बड़े मुड़पार में बड़े ही शांति मय ढंग से परीक्षा जारी है किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का आलम नही है, नकल जैसे घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
शिवनाथ लहरे ( केंद्राध्यक्ष, बड़े मुड़पार)
विभागीय टीम द्वारा लगातार सघन जांच किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार के नकल आदि न किया जा सके, पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था भी कराया गया है।
मोहन लाल प्रधान ( विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा)