Home छत्तीसगढ़ सोसाईटियो में वितरण हुए युरीया की हो रही जांच

सोसाईटियो में वितरण हुए युरीया की हो रही जांच

0

पुसौर :
जिला प्रशासन के निर्देश पर पुसौर तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय ने कृषि विभाग प्रमुख वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रोहित कुमार पटेल एवं सहयोगी मनीषा राठौर के साथ क्षेत्र के सेवा सहकारी समितियों में हुए उर्वरक खाद आदि के भंडारण एवं वितरण को लेकर सघन जांच प्रारंभ की है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसी कड़ी में बीते बुधवार को उक्त टीम ने सेवा सहकारी समिति केसला एवं गढ़ उमरिया का निरीक्षण किया जिसमें टॉप 20 में से पांच उर्वरक क्रेताओं का सत्यापन किया गया। जानकारी के मुताबिक वितरण व्यवस्था में आंशिक गड़बड़ी पाई गई इसलिए संबंधित समिति प्रबंधक को सो काज नोटिस जारी किया गया है। बताया जाता है कि जांच टीम के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रोहित कुमार पटेल सासन के निर्देशानुसार खाद वितरण एवं भंडारण के समय सोसाई टियो के साथ साथ निजी खाद वितरकों के स्टॉक आदि की जानकारी लेते रहते है। विदित हो तहसीलदार सिन्हा के कार्यकाल में इस तरह की कार्यवाही हुई थी जिसमे उर्वरक वितरकों पर नकेल कसे हुए थे। उसी तर्ज पर पदभार ग्रहण करते ही तहसीलदार नेहा उपाध्याय ने सासन के निर्देशानुसार उर्वरक वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने जांच प्रारंभ कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here