Home छत्तीसगढ़ 13 वर्ष की लड़की ने लिया ग्राम किरारी में समाधी लोगों का...

13 वर्ष की लड़की ने लिया ग्राम किरारी में समाधी लोगों का लगा तांता

0

 

मस्तूरी – मस्तूरी ब्लाक के ग्राम किरारी में जय सतनाम चौक के पास सतनामी समाज की लड़की ने रविवार 16 को समाधी लिया बताते चले कि सत्यवती मुस्कान घृतलहरे उम्र 13 साल की परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के परम भक्त है बाबाजी ने उनको दो तीन बार स्वप्न भी दिया की आप सत नाम का जाप करो तभी मुस्कान ने अपने परिवार वालों को बताया परिवार वालों ने बाबाजी का सुमिरन करके ग्राम किरारी सतनामी समाज से अनुमति लेकर जय सतनाम चौक जैतखाम के पास 6 फीट घरती के अंदर समाधी ग्रहण किया विदित हो कि गिरौधपुरी धाम में फागुन मेला पंचमी छठ साते के दिन 3 दिन तक बाबा जी के भक्तों ने भी समाधी ग्रहण लिया है सत्यवती के परिवार जनो ने गुरू अमरदास जी को सुमिरन करके सत्यवती मुस्कान घृतलहरे को समाधी लेने का अनुमति प्रदान किया बड़े ही संख्या में बिलासपुर जांजगीर चांपा मुंगेली और बहुत दूर दूर से दर्शन करने आ रहे हैं

Ro No- 13047/52

ग्राम के कोटवार पंच कुवर सुमन तथा विक्की राय से इस पर जानकारी लेने पर इन लोगों ने बताया कि सत्यवती के पिता हम लोगों के पास आकर कहा कि मेरी लड़की बाबा जी के आशीर्वाद से समाधि लेने का प्रण किया है इस पर हम लोगों ने समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा उनसे लिखित में आवेदन लिया आवेदन में यह लिखवाया गया अगर बच्ची को कुछ होता है उसकी संपूर्ण जवाबदारी आपकी होगी तब हम लोगों ने हामी भरी 12 घंटे बाद बच्ची सकुशल वापस बाहर आई तब समाज के लोगों ने बाबा जी की जय जयकार करते हुए बच्ची का फूल माला श्री फल से सम्मान किया। इस अवसर पर उनके पिता जमुना प्रसाद घृतलहरे और माता जी अमरिका बाई घृतलहरे, कमोद राय कृतन राय सुंदर राय, मगधराम घृतलहरे ,जवाहर बघेल ,राकेश सुमन, कमलेश बघेल संतोष बर्मन, पंचकुमार सुमन, रोहित बंजारे सुरेश धर्मसथ, श्याम लाल बंजारे , मयंक राय मणीसेन सुमन, नितिश बंजारे, विवेक राय रिषीकेश बर्मन, सौरव सुमन, ईतवारी, गुलशन सुमन जागेश रितीकेश सुमन व संत समाज उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here