Home छत्तीसगढ़ शा वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में राजनीति और समाजशास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं...

शा वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में राजनीति और समाजशास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं का सेमीनार संपन्न

0

 

 

Ro No- 13047/52

सक्ती। नेक मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड प्राप्त करके जिला सहित प्रदेश भर में अपना अलग स्थान बनाने वाली शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में आज दिनांक 21/03/2024 दिन गुरुवार को महाविद्यालय में अध्ययनरत स्कानोत्तार राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र के छात्र छात्राओं का सेमीनार आयोजित किया गया जिसमे आज के सेमीनार का टॉपिक “विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका” रहा जिसके तहत समस्त छात्र छात्राओं ने अपना अपना विचार रखा । इस तारतम्य में आज सेमीनार कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था प्रमुख डॉ बीडी जांगड़े के विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. एल आर कोसरिया , डॉ योगेश्वर बघेल, श्री लखन लाल भास्कर, सुश्री सुष्मिता रात्रे सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यकम में मुख्य अतिथि में उपस्थित डॉ जांगड़े ने बताया कि भारतीय महिलाएं ऊर्जा से लबरेज, दूरदर्शिता, जीवन्त उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है । डॉ जांगड़े ने कहा कि भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा था कि हमारे लिए महिलाएं न केवल घर की रोशनी हैं, बल्कि इस रौशनी की लौ भी हैं। अनादि काल से ही महिलाएं मानवता की प्रेरणा का स्रोत रही हैं। हमारे महाविद्यालय में भी नारी शक्तियों की बहुलता है। सेमीनार प्रस्तुति के दौरान राजनीति विज्ञान के एम ए अंतिम के छात्र करन अजगल्ले ने बताया कि विकसित भारत को बनाने में कही न कही महिलाओ अर्थात नारी शक्तियों का बहुत बड़ा योगदान है अजगल्ले ने बताया कि नारियों को शसक्त होने की आवश्यकता है जिसके लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जैसे संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा इस लिए सभी महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है तभी एक विकसित भारत का निर्माण कर सकते है करन ने आगे कहा कि महिलाओ की प्रधानता की बात कहे तो बड़ी उदाहरण खुद हमारा सक्ती जिला खुद है जहा की प्रथम कलेक्टर खुद नारी शक्ति स्वरूप नूपुर राशि पन्ना है तो वही वर्तमान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा नारी शक्ति के रूप में अपनी सेवा दे रही है और भारत को विकसित बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here