पुसौरः
थाना मुख्यालय पुसौर के अपेक्स बैंक में इन दिनों सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही बोनस राषि के एवज में किसानों की भीड सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाती है और अपनी बारी तय करने इंटा पत्थर झोला आदि को कतार में रखते हैं। यह सिलसिला प्रति वर्श होता हुआ आ रहा है किन्तु इस वर्श बोनस के कारण भीड अधिक हो रही है। पुसौर के नवपदस्थ टीआई आर के बनजारे उक्तवाकिया से वाकिफ होने पर सरल सहज किसानों से बिते गुरूवार के लगभग 8 बजे मुखतिब होते हुये कहा कि पैसा हमेषा षरीर से जुडे कुर्तापेंट अथवा टंगे हुये बैंक पर ही रहेता कि उसकी जानकारी होता रहे।झोला में टांगकर अथवा मोटर सायकिल के डिक्की में पैसा न रखे। इसी कडी में इन्हौने कहा कि पैसा लेते समय हो सके तो दो लोग आयें और सावधानी पुर्वक पैसा ले जाये। ज्ञात हो कि उठाईगिरी के कारण बिते वर्श कई किसानों के पैसे मोटर सायकिल के डिक्की से पार हो गये थे वहीं कुछ लोगों का सायकिल में टंगे बैग से राषि पार हो गये थे इस लिये टीआई बनजारे किसानों के साथ साथ अन्य लोगों को पैसे लाते ले जाते समय सावधान होने की नसीहत दी।थाना प्रभारी के उक्त सुझाव को लेकर उपस्थित समुचे किसानों ने अतिउत्साह से जताया और उनके साथ फोटो सेषन भी किया।