पुसौर
नगर पंचायत पुसौर के 15 वार्डो के लिये एक ही षासकीय राषन दुकान बस स्टैण्ड परिसर में संचालित है जहां नगर के सभी लोग चावल लेने आते हैं वहीं अषक्त बजुर्ग लोगों को भी इस के लिये आना पडता है चूंकि अंगुठा लगाने की आवष्यकता होती है।बिते दिनांक को बारोडिपा वार्ड क्रमांक 1 2 के कई अषक्त रहवासी अपने परिजनों के गोद मे आकर उक्त राषन दुकान आये और थम्ब मिलान करते हुये चावल लिये हैं।जानकारी के मुताविक पुसौर में ऐसे दजर्नो निषख्त जन है जो चावल लेने नहीं आ पाते है ऐसे लोगों के लिये षासन स्तर में ऐसे व्यवस्था अख्तियार किये जाने की जरूरत है जिसमें कि इन्हे राषन दुकान तक आना न पडे।ज्ञात हो कि नगर पंचायत पुसौर में 2 राषन दुकान संचालित किये जाने की स्थिति है इसके बावजुद पुसौर में एक ही राषन दुकान संचालित है जिससे निषख्त के साथ साथ अन्य लोगों को भी तकलीफ का सामना करना पड रहा है। उक्ताषय को लेकर नगर पंचायत के कई जनप्रति कई बार मुखर हो कर सामने आये हैं लेकिन उक्त व्यवस्था खाद्य विभाग द्वारा अब तक नहीं जा चुकी है जो विभाग पर कई तरह के सवालिया निषान खडे हो रहे हैं।