Home Blog आदर्श आचार संहिता को लेकर सभी थानों में की जा रही ...

आदर्श आचार संहिता को लेकर सभी थानों में की जा रही मादक पदार्थों पर कार्यवाही, अवैध शराब के 07 मामलों में 09 आरोपियों से 158 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब जप्त….

0

Action on narcotics is being taken in all the police stations regarding Model Code of Conduct, 158 liters of country/English liquor seized from 09 accused in 07 cases of illegal liquor….

जूटमिल क्षेत्र में पुलिस ने मकान में गांजा बेच रहे युवक को किया गिरफ्तार……

Ro No - 13028/44

खरसिया में आचार संहिता का उल्लंघन कर नगदी रूपये परिवहन करते पुलिस ने पकड़ा, 3 वाहनों से 11.54 लाख जप्त…..

23 मार्च रायगढ़ । आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले और परिवहन करने वालों पर पुलिस निगाह रखकर कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया जिसमें 07 प्रकरणों में 09 आरोपियों से 158 लीटर देशी, अंग्रेजी शराब कीमती 73,520 रूपये का जप्त किया गया है जिसमें शराब परिवहन में प्रयुक्त 02 कार, 01 स्कुटी भी जप्त है ।

थाना अपराध क्रमांक जप्त माल आरोपी –

1 थाना घरघोडा CrNo 141/24 – (1) रंजित कुमार सहनी पिता स्व. गंगा सहनी उम्र 28 साल निवासी पूंजीपथरा, थाना पुंजीपथरा (2) वरूण सिंह
जप्त- कार क्रमांक सीजी 13 एएम 4095 में 50 नग देशी प्लेन एवं 60 नग अंग्रेजी बीयर शराब कुल 48 लीटर शराब

2 थाना घरघोडा CrNo 140/24 मुकेश कुमार गुप्ता पिता रामाधार साहू उम्र 24 साल साकिन बरौद मोड बिहारी ढाबा, थाना घरघोडा, जिला रायग (छ.ग.) जप्त- mc Dowells No 1 के 25 नग, Choice whiskey के 25 नग, बीयर के 04 नग कुल 11.600 लीटर अंग्रेजी शराब

3 थाना पूंजीपथरा CrNo 90/24 किशन बरेठ उम्र 32 वर्ष कन्हैया लाल बरेठ ग्राम सराईपाली रायगढ़ जप्त-12 नग पौलौथीन पाउच प्रत्येक में 500 – 500 ग्राम भरी हुई जुमला 6 लीटर अवैध

4 थाना पूंजीपथरा CrNo 89/24 अविनाश सिंह के कब्जे से मो0सा0 में रखे 47 पाव NO. 1 अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 ml भरी हुई कुल 8 लीटर 460 ml किमती 9,400 रू. एवं नगदी रकम 2000 रू. एवं कार क्रमांक JH 01EH 5211 के चालक अभिषेक कुमार सिंह के कब्जे के वाहन कार क्रमांक JH 01EH 5211 कुल जुमला 52.2 लीटर कुल किमती 28,840 रू.

5 चौकी जोबी (थाना खरसिया) CrNo 195/24 आरोपी अंगद सिंह राठिया पिता बरत राम राठिया उम्र 46 वर्ष साकिन काफरमार जिला रायगढ़

6- थाना पुसौर 78/2024- अवधूत बंजारा पिता सुचन्द राम बंजारा उम्र 58 साल साकिन ग्राम बोडाझरिया थाना पुसौर जिला

7 चौकी खरसिया (थाना खरसिया) CrNo 196/24 आरोपी योगेश केशरवानी 35 साल ग्राम छोटे देवगांव खरसिया स्कूटी में CG 13 AM-5233 शराब परिवहन 20 पाव अंग्रेजी शराब, 6 बीयर कुल 7.500 लीटर 4760 रूपये

इसी प्रकार थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 150/24 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है, जिसमें मकान में गांजा बेच रहे आरोपी सुलेमान लकडा 22 साल संत विनोबा नगर वार्ड क्र 34 रायगढ अपना मकान से 1.21 किलो गांजा कीमती 9, 500 रूपये का बरामद कर जप्त किया गया है ।

जिले में प्रभावशील आचार संहिता का पालन कराते हुये कल रात्रि खरसिया पुलिस द्वारा रायगढ़ चौंक पर वाहनों की जांच दौरान 03 चार पहिया वाहन- एक वेगनर, एक विटारा तथा एक इनोवा कार में काफी मात्रा में नगद रुपए का परिवहन करते पकड़ा गया है तीनों वाहनों से कुल 11,54,693 रुपए नगद जप्ती किया गया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है ।

इसी प्रकार मादक पदार्थों में 08 आरोपियों पर कार्रवाई की गई जिसमें 83,020 रूपये का मादक पदार्थ जप्त किया गया है तथा नगद 11,54,963 रूपये , 02 कार (14 लाख) एक स्कूटी (40 हजार रुपए) का जप्त कर कार्यवाही की गई है, कल कार्यवाही में लगभग 27 लाख रूपये की संपत्ति एवं नकदी बरामद कर जप्त किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here