Bodies of four Naxalites and one LMG automatic weapon, BGL launcher and weapons recovered in encounter between Naxalites and security forces in Bijapur district
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तड़के हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। जवानों ने मौके से हथियार सहित नक्सलियों के उपयोग में लाये जा रहे रोजमर्रा के सामान भी जब्त किए है। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है। आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। गंगालूर थानाक्षेत्र के कोरचोली के जंगलों में हुए एनकाउंटर में चार नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के पास से इंसास LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। इलाके को चारों तरफ से घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
अत्याधुनिक हथियार बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सलियों के शव और एक एलएमजी स्वचालित हथियार, बीजीएल लॉन्चर और हथियार बरामद किए गए। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। गोलीबारी में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। दल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि दल जब लेंड्रा गांव के जंगल में था तब आज सुबह लगभग छह बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
कई नक्सली भागने में कामयाब
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां चार नक्सलियों का शव, एक स्वचालित लाइट मशीन गन (एलएमजी), ‘बैरल ग्रेनेड लॉन्चर’ और अन्य हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के साथ, इस वर्ष अब तक बीजापुर जिले सहित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 37 नक्सली मारे जा चुके हैं। सुकमा जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर कोरचोली इलाके और लेन्द्रा के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहे है। इस सूचना पर सोमवार की रात डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर, बस्तरिया बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी। मंगलवार तड़के सुबह जवानों को अपने पास आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब 50 मिनट तक ये फायरिंग चली। इस दौरान नक्सली अपने आप को कमजोर होता देख मौके से भाग निकले।
जवानों की सर्चिंग में मौके से 4 नक्सलियों की लाश मिली। साथ ही AK-47, एलएमजी, ऑटोमेटिक हथियार सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। फिलहाल अभी भी सर्चिंग जारी है।