Bhupdevpur police caught a youth who was transporting liquor on a motorcycle in village Jabalpur.
आरोपी से 34 लीटर महुआ शराब और मोटर सायकल जप्त…..
02 अप्रैल रायगढ़ । आसन्न लोकसभा को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों एवं चुनावी प्रलोभन सामाग्रियों के परिवहन पर पुलिस मुखबीर लगाकर निगाह रखे हुये है । इसी क्रम में कल दिनांक 01/04/2024 के रात्रि थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम जबलपुर पुल के पास नाकेबंदी कर बिना नंबर मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेण्डर पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी उत्तरा कुमार डनसेना पिता स्वर्गीय पतिराम डनसेना उम्र 34 साल निवासी ग्राम जबलपुर थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ के कब्जे से कुल 34 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹3,400 और बिना नंबर मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर कीमती ₹60,000 का जप्त किया गया है । आरोपी द्वारा अवैध बिक्री के लिये रात्रि छिप कर शराब ले जाना बताया है । आरोपी से अवैध शराब तथा मोटरसाइकिल काले रंग का बिना नंबर हीरो होंडा स्प्लेंडर की विधिवत जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध थाना भूपदेवपुर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, बोधराम सिदार और विजय कुमार पटेल शामिल थे ।