तेन्दुपत्ता तोड़ाई दुर्घाटनावश घायल या मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को उचित मुआवाजा मांग शामिल
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के प्राथमिक वनोपज समिति पुजारीकांकेर विकास खण्ड उसूर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंचाल में तेन्दुपत्ता का दाम बढ़ाने, नगद भुगतान करवाने के संबंध में जिला कलेक्टर अनुराग पाण्डेय से मिलकर ज्ञापन सौंपते मांग किया। इस संबंध पर हमने सरपंच भीमा कट्टम उसूर से बात किया उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कंचाल के सभी ग्रामवसियों ने ग्राम सभा का आयोजन कर चर्चा किया गया है जिसमें तेन्दुपत्ता प्रति गडड़ी 6.80 पैसा एवं नगद भुगतान दिये जाने के संबंध में चर्चा किया है । जैसे कि सभी को पता है यह क्षेत्र अति संवेदनशील होने के कारण बहुत से परिवारो में आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक नहीं बना है एवं विकास खण्ड अंतर्गत एक ही बैंक है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आवापल्ली जो पंचायत के लोगों के लिए 45-60 किलो मीटर दूर पड़ता है। जिससे लोगो को बैंकिग कार्य हेतु आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैंक में कभी लिंक पैल तो कभी तकनीकी खराबी होने पर तीन-चार दिनो तक भी काम नही होता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर सर से मिलकर तेन्दूपत्ता संग्रहण कर्ताओं को पत्ता तोडाई का राशि एवं बोनस की राशि नगद भुगतान किया एवं समर्थन मूल्य प्रति गड़ड़ी 6.80 पैसा एवं तेन्दुपत्ता तोड़ाई के दौरान दुर्घाटनावश घायल या मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को उचित मुआवाजा दिलाने की मांगे शामिल है। ज्ञापन बाद कलेक्टर बीजापुर ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने 5:30 घोषणा किया हुआ है , वही आश्वासन शासन स्तर पर पैसा बढ़ाया जाता है यह शासन स्तर का आप लोगों की मांग है शासन को भेजा जाएगा।
ज्ञापन देने के दौरान उसूर ब्लॉक सरपंच संघ सरपंच ग्राम पंचायत उसूर, मरुडबाका, नेलाकांकेर ,कोंडापल्ली, कंचल, उड़तामल्ला, दारेली, जारपल्ली , पामेड, पुसबाका, चिलकापल्ली, गगनपल्ली, सरपंचों समस्त ग्रामवासी मडकम, माडवी, कोसा,बुच्चर, हुंगा,मुचाकी, मुचाकी, मडकम, हिडमा, हुंगा, माडवी, वेटटी,मंगू, माडकम, हिडमा, हडमे, नंगी आदि मौजूद थे।