सक्ती। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा जैजैपुर अंतर्गत युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रितेश साहू व पुर्व मंडल अध्यक्ष घननु डड़सेना (जिला कार्यसमिति सदस्य) ने मिलकर हसौद मण्डल में स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय हसौद में जा कर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से अपनी सुझाव मांगी व सभी छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि आप सभी लोग केंद्र सरकार को अपना सुझाव मंगा की ओ सरकार युवाओं की हित में क्या क्या काम कर सकते हैं एवं सभी छात्र छात्राओं से आग्रह किया आगामी चुनाव में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगडे जी को अपना मत देकर केन्द्र में मोदी जी का सरकार बनाने की अपील किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लोकेश साहू जी, राजू कश्यप, नानू कश्यप ,तुलेश पटेल, शिवचरण ज्वाला, अमित डड़सेना,मनीष डड़सेना, जयराम,विकाश ,कामता साहू,आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।