Home कांकेर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक

0

लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 03 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा है। इसी के तहत आज ग्राम नंदनमारा में बिटिया आग्रह टोली द्वारा ‘जागरूक रहेगा कांकेर, मतदान करेगा कांकेर’ का नारा लगाते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्धारित मतदान दिवस की तिथि 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया गया। चारामा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल परसोदा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागोडार के विद्यार्थियों द्वारा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसी प्रकार जिले के ग्राम पंचायत बोगर, विनायकपुर, मालगांव, मरकाटोला में मनरेगा के तहत कार्यस्थलों में श्रमिकों को ‘जागरूक रहेंगे मजदूर-मतदान करेंगे मजदूर’ के नारे के साथ आगामी लोकसभा में अनिवार्य रूप से मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here