Home कांकेर मतदान दिवस 26 अप्रैल को सामान्य अवकाश घोषित

मतदान दिवस 26 अप्रैल को सामान्य अवकाश घोषित

0

लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 03 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन-2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 कांकेर (अजजा) हेतु द्वितीय चरण मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 को सम्पन्न होना है। कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने उक्त दिवस को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदान की तिथि 26 अप्रैल को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, एवं तेलंगाना राज्य के लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दिवस के दिन पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में नियोजित हैं, ऐसे नियोजित, कार्यरत प्रत्येक कामगार को लोक प्रतिनिधित्व, 1951 की धारा 135 ख के तहत मतदान के दिन संबंधितों को सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here