उत्तर बस्तर कांकेर 03 अप्रैल 2024 / जिले में गर्मी की अधिकता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकाल की अवधि में 08 अप्रैल से 15 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्र के समयावधि में परिवर्तन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अब आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रातः 07 से 11 बजे तक किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन का समय 06 घण्टे से घटाकर अब 04 घण्टे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 16 जून से पुनः आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन पूर्ववत् प्रातः 9.30 से 3.30 तक 06 घण्टे के लिए किया जाएगा।