The song ‘O’ Saki Saki’ from the film ‘Batla House’ undoubtedly brightened the fortunes of the actress, but Nora Fatehi has been taking physiotherapy for 5 years, know the reason for the pain.
एक कलाकार को वो सब करना पड़ता है, जो उसका डायरेक्टर कहे या डांस के लिए कोरियोग्राफर. एक्टिंग से लेकर गाने तक के लिए एक कलाकार को रात दिन मेहनत करनी पड़ती है. नोरा फतेही बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस, जो अपने डांस मूव्स से देखने वालों के लिए पसीने छुड़ा देती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन मूव्स के दौरान कई बार दर्द भी सेहना पड़ता है. एक दर्द एक्ट्रेस को उनका वो गाना दे गया, जिसके लिए उन्हें खूब फेम मिला था. इस गाने से मिले दर्द के कारण वो पिछले 5 सालों से फिजियोथेरेपी करा रही हैं.
‘साकी साकी’ ने दिया फेम लेकिन दर्द भी मिला
हाल ही में अपनी दर्द नोरा ने बयां किया. उन्होंने ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को 5 साल गुजर चुके हैं. ये उनके करियर को वा गाना बना, जिसको वो हर दूसरे इवेंट में परफॉर्म करती हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ‘साकी साकी’ गाने की खूब प्रैक्टिस की थी. उन्होंने बताया कि लोगों को डांस स्टेप्स काफी पसंद आएस लेकिन ये इतने मुश्किल थे कि उन्होंने फिजियोथैरेपी करवानी पड़ती है.
5 साल से ले रही हैं फिजियोथैरेपी, लेकिन…
नोरा ने कहा, ‘इस स्टेप की वजह से काफी इफेक्ट्स पड़े. पांच साल हो गए हैं फिजियोथैरेपी करवाते हुए, लेकिन यह मेरा फेवरेट स्टेप है. लोग अब भी इसकी तारीफ करते हैं.’ एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जब भी कोई फिल्म या गाना करती हूं तो मेरे साथ कोई न कोई इंजरी हो जाती है. सेट पर हमेशा फिजियोथेरेपिस्ट स्टैंड बाय पर रहता है.
पीठ के निचले हिस्से में लगी थी चोट
आपको बता दें कि नोरा फतेही ने कुछ साल पहले ‘मुंबई मिरर’ को दिए इंटरव्यू में ‘साकी साकी’ के डांस स्टेप को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे उनके दोनों घुटने छिल गए थे, स्किन उतर गई थी और वह खून में नहा गई थी. उन्होंने बताया था कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में इतनी बुरी चोट लगी कि मेकर्स को सेट पर फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाना पड़ा था. इतना सबकुछ सेहने के बाद भी हमने बेस्ट दिया.
पांच साल से दर्द में हैं नोरा फतेही
कुछ दर्द सहे बिना कुछ भी बड़ा हासिल नहीं होता. नोरा फतेही के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल फिल्म ‘बाटला हाउस’ के ओ ‘साकी साकी’ गाने ने बेशक एक्ट्रेस की किस्मत चमका दी थी लेकिन इस सॉन्ग पर डांस करते समय नोरा फतेही को काफी शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ा था. हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने बताया कि उन्होंने कई बार हुक स्टेप की प्रैक्टिस की और इसे स्टेज पर भी कईं बार परफ़र्म किया है. उन्होंने कहा, ”यह इतना मुश्किल स्टेप था कि मैं अब भी फिजियोथेरेपी कराती हूं.” उन्होंने खुलासा किया कि कि स्टेप और डांस से होने वाले दर्द के कारण वह पिछले पांच साल से फिजियोथेरेपी करा रही हैं.
नोरा फतेही ने कहा, “यह मेरे फेवरेट स्टेप में से एक है. मुझे लगता है कि उस स्टेप से लोगों को कहना पड़ा कि ‘वाह!’ वह क्या कर रही है?” एक्ट्रेस ने कहा कि डांस ने बहुत से लोगों को खुद को शारीरिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए इंस्पायर किया है.
‘साकी साकी’ के दौरान छिल गए थे घुटने
वहीं मुंबई मिरर को पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में ’दिलबर डांसर’ ने ‘साकी साकी’ के स्टेप्स को लेकर खुलासा किया था कि गाने की प्रैक्टिस करते हुए उनके घुटनें तक छिल गए थे जिससे बहुत ज्यादा ब्लिडिंग भी हुई थी. उन्हें पीठ के निचले हिस्से में भी बेइंतहा दर्द का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा था कि ज्यादातर गानों में उन्हें चोटें लगी हैं या उन्होंने खुद को चोट पहुंचाई है और इसलिए, उनके सेट पर हमेशा एक फिजियोथेरेपिस्ट रहता है. इतनी तकलीफ सहने के बावजूद, नोरा फतेही ने कभी भी अपने हाई-ऑक्टेन एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस पर प्रभाव नहीं पड़ने नहीं दिया.
नोरा फतेही ने किए हैं कईं शानदार डांस नंबर्स
बता दें कि नोरा फतेही ने ‘दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘माणिके’, ‘जेहदा नशा’, ‘नाह’ और कई डांस नंबर्स में अपने शानदार स्टेप्स दिखाए हैं. नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही वरुण तेज की तेलुगु फिल्म ‘मटका’ में नजर आएंगीं. उनकी झोली में रेमो डिसूजा के डांसिंग डैड भी हैं.