Home छत्तीसगढ़ कोसमडीह में लाखो की लागत से बनने वाली नल जल मिशन की...

कोसमडीह में लाखो की लागत से बनने वाली नल जल मिशन की पानी टंकी और नल जल का काम कई माह से बंद! ग्रामवासियों को हो रही परेशानी

0

 

मस्तूरी। जनपद पंचायत के ग्राम कोसमडीह में नल जल मिशन केतहत लाखो रुपए की मंजूरी मिली है, जिसमें पानी टंकी के साथ साथ नल की कनेक्सन ग्राम पंचायत के परिवारों के घर में पानी की सप्लाई करनी थी लेकिन कई माह से अधिक हो गये है नल जल के इस काम में श्री राम कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा कार्य को बंद कर दिया गया है।इस भीसड़ गर्मी से ग्राम पंचायत के परिवारों को पीने के पानी की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गिट्टी खदानों के ब्लास्टिंग से जल स्तर हुआ नीचे

Ro No - 13028/44

ग्राम कोसमडीह के आस पास कई क्रेशर उद्योग संचालित होने के कारण गिट्टी खदानों में हर रोज ब्लास्टिंग होती है जिससे ग्राम का जल स्तर बहुत नीचे हो जाने से और भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सूर्यभान चंद्रसेन ने कहा कि पानी टंकी के निर्माण नही होने से ग्राम वासियों को बहुत परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है जल्द ही निर्माण करवाया जाना चाहिए

रमेश सोनी लोरीक टंडन, कृषि महेश्वरी ने कहा कि हर मोहल्लो के सीसी रोड़ को खुदाई कर कर छोड़ दिया गया है पानी तो दूर सिर्फ धूल डस्ट ही मिल रहा है जल्द ही निर्माण करवाया जाना चाहिए

पीएचई विभाग के इंजीनियर प्रमोद महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी टंकी निर्माण का श्री राम कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जा रहा है होली के कारण कार्य बंद था बहुत जल्द निर्माण कार्य चालू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here