Home कवर्धा सामान्य प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम तथा ईव्हीएम वितरण केन्द्र का निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम तथा ईव्हीएम वितरण केन्द्र का निरीक्षण

0

उत्तर बस्तर कांकेर, 08 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम.टी. रेजू ने आज शाम चार बजे ग्राम नाथियानवागांव स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक में स्थापित स्ट्रांग रूम तथा ईव्हीएम वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वे सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने उन्हें ईव्हीएम स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, मतगणना में लगे कर्मचारियों, अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं के प्रवेश मार्ग, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम को लाने-ले जाने आदि की जानकारी रूटचार्ट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि कांकेर एवं भानुप्रतापपुर के मतदान दलों को यहीं से ईव्हीएम वितरित की जाएगी तथा मतदान के पश्चात् मशीनों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां जमा भी कराई जाएगी। ईव्हीएम के लिए पृथक्-पृथक् वितरण केन्द्र भी बनाए जाएंगे, जहां से ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट को लेकर मतदान दल रवाना होंगे। कलेक्टर ने यह भी बताया कि मतदान के बाद मतगणना तक पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखी जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने मतगणना ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों, अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं के प्रवेश द्वार, अलग-अलग स्तर पर सुरक्षाबलों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे से सतत् निगरानी आदि के संबंध में सामान्य प्रेक्षक को मौके पर अवगत कराया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री प्रखर चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल, एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-11 में आगामी 26 अप्रैल को मतदान और 04 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। इसकी पूर्व-तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने आज पॉलीटेक्निक परिसर में पहुंचकर अवलोकन किया तथा मतदान के पूर्व और पश्चात् की व्यवस्थाओं से वे रू-ब-रू हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here