Home कांकेर जातिगत गालीगलौच, कांति पटेल अजाक में रिर्पोट दर्ज करने की मांग

जातिगत गालीगलौच, कांति पटेल अजाक में रिर्पोट दर्ज करने की मांग

0

कांकेर। जिले के नरहरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोड़ा में हुए मामले के बाद अब भ्रष्टाचार के खेल में क्षेत्र के जनपद सदस्य कांति पटेल का नाम प्रमुखता से सामने आने के बाद जहां उनकी बौखलाहट सामने आ रही है, वहीं अब मीडिया कर्मियों को भी खबर प्रकाशन को लेकर शिकायत कर रही है।

ग्राम पंचायत अमोडा के सरपंच सुन्दर सिंह गोटा ने थाना प्रभारी अजाक थाना कांकेर में आवेदन प्रस्तुत किया है,जहां उन्होंने 12 मार्च को ग्राम पंचायत अमोडा में कांति पटेल को निर्माण कार्य जहां प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण का है,तत्संबंध में पूरा करने का बात किया तो आवेश में आकर गोंड,गंवार कहीं के सरपंच बने हो मेरे पावर को नहीं जानते जैसे जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे बेइज्जत किया गया,जिससे मैं आहत हूं। घटना के समय पंचायत भवन में सिया राम साहू, इन्द्रदेव सलाम, बनसिंग नेताम मौजूद थे और पंचायत भवन से बाहर जाते वक्त काफी गालीगलौच करते चली गई। मेरे स्वास्थ्य में खराबी के वक्त कांति पटेल ने मेरे साथ इस प्रकार दुर्व्यवहार किया। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से थाने में रिर्पोट दर्ज नहीं करा सका।

Ro No - 13028/44

जनपद सदस्य कांति पटेल के विरूद्व ग्राम पंचायत के सरपंच ने लिखित आवेदन तो सौंपा गया है,लेकिन थाने द्वारा जांच में हो रही देरी के चलते रिर्पोट दर्ज नहीं की जा सकी है। सरपंच द्वारा जल्द अजाक थाने में रिर्पोट दर्ज कर कांति पटेल के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here