पुलिस अधीक्षक ने किया था गिरफ्तारी के लिये 10 हजार इनाम घोषित
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी अनुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत 09 अप्रैल 2024 को डीआरजी कुटरू एवं थाना कुटरू का बल एरिया डॉमिनेशन पर पाता कुटरू की ओर निकली थी । अभियान के दौरान पाताकुटरू के जंगलों से 01 माओवादी मिलिशिया सदस्य आदीराम गाली (जन मिलिशिया सदस्य) पिता गंगाराम उम्र 22 वर्ष निवासी पाताकुटरू थाना कुटरू जिला बीजापुर को पकड़ा गया। इस माओवादी ने 20 जून 2023 को सहायक आरक्षक संजय बेडजा की हत्या करने की घटना में शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये बीजापुर पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने 10.00 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। थाना कुटरू में माओवादी के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट भी लंबित है । यह डीआरजी एवं थाना कुटरू की संयुक्त कार्यवाही, थाना कुटरू के द्वारा गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ।