Home छत्तीसगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर भ्रमण कर...

सरस्वती शिशु मंदिर में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर भ्रमण कर जय श्रीराम जय घोष के साथ निकाली रैली

0

मस्तूरी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में नववर्ष के अवसर पर नगर भ्रमण रैली व सभा का आयोजन किया गया सैकड़ों बच्चों के साथ विशाल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया तथा जयश्रीराम के नारों का उद्घोष करते हुए नगरवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राजेंद्र सोनी, दिनेश सोनी प्रकाश अवस्थी, अधिवक्ता सरोज राठौर, विद्यालय के प्राचार्य तथा शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अतिथियों ने हिन्दू नववर्ष की बधाई देते हुए कहा हुए कहा कि इसी दिन भगवान श्रीरामचंद्र का राज्यभिषेक, महाभारत काल में पांडवों के अग्रज भाई युधिष्ठिर का राजतिलक तथा डॉक्टर हेडगेवार का जन्म हुआ था। आदिकाल से इसी दिन से हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाते आ रहे है। उन्होंने नववर्ष हमारी संस्कृति को बचाने का एक उपकरण है, इस दिन से नवशक्ति का जागरण भी होता है, 9 दिनों तक घर के आंगन में रंगोली बनाई जाती है साथ में मां दुर्गा के लिए दीपक प्रज्जावलित किए जाते है, जो हममें उत्साह और ऊर्जा का संचार करते है।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here