Home छत्तीसगढ़ सिलादेही में कोसरिया मरार पटेल समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

सिलादेही में कोसरिया मरार पटेल समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

0

 

बिर्रा।-11 अप्रैल गुरुवार को सिलादेही में मरार पटेल समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई। सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले के छाया चित्र पर समस्त अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों को स्मरण किया गया। फिर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छवि कुमार पटेल (अध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज बिर्रा परिक्षेत्र) ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत व शिक्षा क्रांति के जनक रहे हैं। महाराष्ट्र के माली (मरार ) समाज में जन्म लेकर देश के शोषित वंचितों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए। पटेल समाज खालसा राज के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन पटेल ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी जगह फुले जयंती मनाने पर जोर दिए हैं। इस अवसर पर छवि कुमार पटेल पत्नी सविता पटेल (अध्यक्ष कोसरिया पटेल मरार समाज बिर्रा परिक्षेत्र), महेश पटेल (उपाध्यक्ष), पुसाऊ राम पटेल (सचिव), रामदास पटेल (अध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज खालसा राज), मदन पटेल (उपाध्यक्ष), रमेश पटेल, सोनाऊ पटेल, खगेश्वर पटेल, संजीव पटेल, सौंखी लाल पटेल, जगराम पटेल, मुरित राम पटेल, प्यारे लाल, सुमन पटेल, छतराम पटेल, एकांश पटेल, संजय पटेल, सुखेंद्र पटेल सहित भारी संख्या में मरार पटेल समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here