Avoid overcharging while charging the phone. Pay attention if the phone starts heating up. Be careful during summer. Don’t make the mistake of ignoring it. Learn ways to stop it.
ऐसा कई बार होता है कि हम फोन को सीमलेस तरीके से चार्ज होने के लिए चार्जिंग पर लगाते हैं. लेकिन, ये चार्ज पर लगाते ही गर्म होने लग जाता है. फोन को चार्ज करते वक्त इसका हल्का गर्म होना आम बात है, लेकिन अगर फोन ज्यादा गर्म हो रहा हो तो ये किसी बड़ी दिक्कत का साइन भी हो सकता है. खासतौर पर अगर ऐसा बार-बार हो रहा हो. ये दिक्कत चार्जर से लेकर ओवरचार्ज्ड फोन या बंद गर्म कमरे में फोन चार्ज करने जैसी किसी भी वजह से आ सकती है. बहरहाल वजह चाहे जो हो जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि, इससे किसी हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है और फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ भी असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि कैसे दिक्कत को खत्म किया जा सकता है.
फोन को चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल करने से बचें
जब भी आप कोई मूवी देखते हैं या गेम खेलते हैं या कोई भी हेवी ऐप का इस्तेमाल करते हैं. तब फोन को अपने CPU और GPU से लगातार काफी प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप फोन को चार्जिंग में लगा दें तो आप अपने डिवाइस को उसकी सीमा तक धकेलते हैं और संभावित थर्मल ओवरलोड का जोखिम उठाते हैं. ऐसे में मल्टीटास्किंग करने की जगह फोन की बैटरी कम होने पर केवल इसे चार्ज होने दें.
खराब चार्जर या केबल के इस्तेमाल से बचें
अगर आप अपनी बैटरी को चार्ज करने के लिए थर्ड पार्टी चार्जर या केबल का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने फोन को नुकसान पहुंचाने का जोखिम उठा रहे हैं. जो चार्जर ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर के चार्जिंग स्टैंडर्ड को सपोर्ट नहीं करते हैं. उनमें चार्जिंग सही तरीके से नहीं होती है. ऐसे में ज़्यादा गरम होने लगता है. इसलिए केवल नकली या लोकल केबल-चार्जर से बचना चाहिए और केवल ऑफिशियल या ब्रांडेड थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा बैटरी हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए.
एयर सर्कुलेशन का ध्यान रखें
आपके फ़ोन के इंटरनल्स को हवा की जरूरत होती है. यदि चार्ज करते समय आपके डिवाइस में पर्याप्त जगह या वेंटिलेशन की कमी है, तो इंटरनल कंपोनेंट्स द्वारा पैदा की गई हीट बॉडी से बाहर नहीं निकल पाती है, जिसके परिणामस्वरूप हीट ट्रैप हो जाती है. ऐसे में सुनिश्चित करें कि आपके फोन के चारों ओर एयर सर्कुलेशन के लिए पर्याप्त जगह हो. Apple खुद iPhone को चार्ज करते समय उसके केस से बाहर निकालने का सुझाव देता है.
ये कुछ सामान्य तरीके हैं, जिनसे फोन के गर्म होने की दिक्कत को रोका जा सकता है. हालांकि, अगर ऊपर बताए गए तरीकों से आपकी समस्या हल नहीं हो रही हो. तो इसे अनदेखा न करें और तुरंत किसी प्रोफेशनल की मदद लें या सीधे कंपनी से संपर्क करें.
डायरेक्ट सनलाइट से बचें
चार्ज करते समय अपने फोन को सीधी धूप में न छोड़ें. ज्यादा गर्मी, बैटरी और दूसरे इंटरनल कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंचा सकती है.
ऑफिशियल चार्जर का करें इस्तेमाल
हमेशा फोन के साथ मैन्युफैक्चरर द्वारा दिया गया चार्जर या फोन के कंपैटिबल ब्रांडेड थर्ड-पार्टी चार्जर का ही इस्तेमाल चार्जिंग के लिए करना चाहिए. किसी भी सस्ते या लोकल चार्जर से फोन को चार्जर करने से बचना चाहिए. क्योंकि, इनमें बेहतर सेफ्टी फीचर्स नहीं होते हैं.
वेंटिलेशन का रखें ध्यान
सुनिश्चित करें कि चार्ज करते समय आपके फ़ोन के आस-पास का एरिया अच्छी तरह से वेंटिलेटेड हो. इसे कंबल, तकिए या ऐसे कपड़ों से ढकने से बचें जो हीट को ट्रैप कर सकते हैं. साथ ही एक्सपर्ट्स फोन चार्ज करते वक्त कवर को भी निकालने की सलाह देते हैं.
तापमान पर नज़र रखें
चार्ज करते समय अपने फोन के तापमान पर नजर रखें. यदि यह छूने पर ज्यादा गर्म लगता है, तो इसे अनप्लग करें और चार्ज करना शुरू करने से पहले इसे ठंडा होने दें.
ओवरचार्जिंग से बचें
100% चार्ज होने के बाद अपने फोन को लंबे समय तक प्लग में न छोड़ें. ओवरचार्जिंग से समय के साथ बैटरी खराब हो सकती है और ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ सकता है.