Home Blog PM मोदी से मिले ऑनलाइन गेमर्स,इंडस्ट्री की चुनौतियों पर की चर्चा, पीएम...

PM मोदी से मिले ऑनलाइन गेमर्स,इंडस्ट्री की चुनौतियों पर की चर्चा, पीएम मोदी के सवाल, गेमर्स के जवाब बताया गेमिंग और गैंबलिंग में फर्क

0

Online gamers met PM Modi, discussed the challenges of the industry, PM Modi’s questions, gamers’ answers told the difference between gaming and gambling.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्‍सर ही लीक से हटकर कुछ न कुछ करते रहते हैं. माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स से दिलचस्‍प मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने देश के 7 ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की. इस दौरान उन्‍होंने दिलचस्‍प बातें कीं. एक गेमर गुजरात के भुज के रहने वाले हैं. पीएम मोदी ने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में पूछा कि भुज में यह बीमारी कहां से आई? उनके इस सवाल पर सभी यंग ऑनलाइन गेमर्स मुस्‍कुरा उठे. साथ ही पीएम मोदी ने उनसे सस्‍ते इंटरनेट की उपलब्‍धता के बारे में भी सवाल किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑनलाइन गेम भी खेला. साथ ही गेमिंग और गैंबलिंग में फर्क भी बताया.

Ro No - 13028/44

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वालों में एक युवा गुजरात के भुज के रहने वाले थे. पीएम मोदी को जैसे ही पता चला कि वह भुज से हैं तो उन्‍होंने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में पूछा- यह बीमारी (ऑनलाइन गेम) भुज में कहां से आई? इसपर युवा गेमर ने पीएम को बताया कि यह तो पूरे देश में फैला हुआ है. इससे पहले पीएम मोदी ने सभी ऑनलाइन गेमर्स से उनका परिचय और ऑनलाइन गेमिंग में इंट्रेस्‍ट के बारे में भी जानना चाहा.

पीएम मोदी के सवाल, गेमर्स के जवाब

ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि आपलोगों को इसके बारे में स्‍कूल-कॉलेज से पता चला? इसपर ऑनलाइन गेमर नमन माथुर ने बताया कि उन्‍होंने YouTube से इसके बारे में सीखा और कॉलेज में सबको इसके बारे में बताया. वहीं, पायल ने बताया कि उन्‍होंने जब ऑनलाइन गेमिंग शुरू की तो उन्‍हें देखकर अन्‍य लड़कियों ने भी ऑलाइन गेम खेलना शुरू किया.

पैरेंट्स को लेकर सवाल

पीएम मोदी ने पूछा कि आप लोगों को कैसा लगता है जब अभिभावक बोलते हैं कि इससे हमारे बच्चे बिगड़ रहे हैं? इस पर युवा गेमर्स ने बताया कि वे चाहते हैं कि वे इसको लेकर सभी को अलर्ट करें. साथ ही ऑनलइन गेमर्स ने बताया कि गेमिंग के लिए मेंटल स्किल्‍स चाहिए. इस मौके पर पीएम मोदी ने पर्यावरण जैसे मसलों को लेकर भी बात की. साथ ही गेमिंग और गैंबलिंग का फर्क भी बताया.

टॉप गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स से मुलाकात

प्रोग्राम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने सभी गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स से उनका परिचय लिया. इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि क्या इसे एक प्रोफेशन के तौर पर देखा जा सकता है. इस पर गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने साफ किया कि इस इंडस्ट्री में आप दो तरह से करियर बना सकते हैं.

आप चाहें तो एक प्रोफेशनल ई-स्पोर्ट्स एथलीट बन सकते हैं या फिर एक गेमिंग कंटेंट क्रिएट के तौर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. इसके अलावा PM मोदी ने इसे लेकर समाज में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इस पर भी चर्चा की है. PM मोदी ने कुछ गेम्स को ट्राई भी किया.

PM मोदी ने खुद भी खेला गेम

चर्चा के दौरान गेमर्स ने बताया कि उनका अपना एक गेमिंग कोड नेम होता है. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें देश के लोगों ने पहले से ही एक नाम देख रहा है, जो NaMo है. इस नाम के साथ ही उन्होंने कुछ मोबाइल गेम्स भी ट्राई किए. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपनी परेशानियों को ईमेल करने के लिए भी कहा.

गेमर्स ने जब बताया कि वे गेमिंग के दौरान कुछ शॉर्ट कोड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा वो भी करते हैं. उन्होंने P2G2-Pro People Good Governance के बारे में बताया. इसके साथ ही PM मोदी ने गेमिंग और गैंबलिंग पर भी चर्चा की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here