Home Blog 2 शूटर्स, वर्चुअल नंबर और…सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश, सामने...

2 शूटर्स, वर्चुअल नंबर और…सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश, सामने आया ‘अमेरिका कनेक्शन’

0

2 shooters, virtual number and…conspiracy of firing at Salman’s house, ‘America Connection’ comes to light

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी कांड से हड़कंप मच गया है. सलमान खान के बांद्रा स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर रविवार सुबह करीब पांच बजे दो हमलावरों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए. इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की पटकथा अमेरिका में लिखी गई है और वर्चुअल नंबरों से शूटरों को यह आदेश मिला था.

Ro No - 13028/44

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में सूत्रों ने दावा किया कि विदेश में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर ही शूटर्स के लिए हथियार अरेंज किए गए. फिलहाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत पांच राज्यों की पुलिस शूटर्स की तलाश में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों को शक है कि करीब 1 महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी. इसके लिए श शूटरों के चयन का जिम्मा अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को सौंपा था. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रोहित गोदारा के पास दर्जनों की संख्या में प्रोफेशनल शूटर्स का होना है, जो कई राज्यों में फैले हुए हैं.

सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर रविवार सुबह गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर चुकी है. अब ये मामला क्राइम ब्रांच को भी ट्रांसफर किया जा चुका है. अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है. बताया ये जा रहा है कि सलमान के घर फायरिंग की साजिश अमेरिका (America) में रची गई. शूटर्स को वर्चुअल नंबरों से आदेश मिला था. रोहित गोदारा (Rohit Godara) के इशारे पर शूटर्स के लिए हथियारों का बंदोबस्त किया गया.

रोहित गोदारा को मिला था फायरिंग कराने का जिम्मा

फिलहाल पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी में है. सूत्रों के मुताबिक करीब 1 महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी. जिसके लिए शूटरों के सिलेक्शन का जिम्मा अमेरिका में बैठे अनमोल विश्नोई (Anmol Bishnoi) ने अमेरिका में ही रह रहे रोहित गोदारा को सौंपा था. इसकी सबसे बड़ी बजह है रोहित गोदारा के पास दर्जनों की तादाद में प्रोफेशनल शूटर्स का होना है, जो कई राज्यों में फैले हुए हैं.

कौन है रोहित गोदारा

एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि इस वक्त लॉरेंस विश्नोई गैंग में सबसे मजबूत नेटवर्क अगर किसी का है तो वो है अमेरिका में बैठा रोहित गोदारा. जिसने हाल ही में राजस्थान में हाईप्रोफाइल राजू ठेठ हत्याकांड, फिर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था. इन दोनो ही हाईप्रोफाइल किलिंग्स में शूटर रोहित गोदारा ने ही इंतजाम किए थे. विश्नोई गैंग अपने गैंग के लिए ऑपरेशन के लिए हथियारो की खेप हर वक्त तैयार रखता है. जो कई राज्यों में गैंग के मददगारों के घर ठिकानों पर रहती है जरुरत और वक्त के हिसाब से शूटर्स को हथियार तय जगह मिल जाते हैं.

शूटर्स तक कैसे हुआ हथियार का बंदोबस्त

एजेंसी को पूरा शक है कि दोनो शूटर्स को रोहित गोदारा ने अपने दूसरे सहयोगियो से हथियारों की खेप मुहैया करवाई और फिर शूटरों ने फायरिंग को अंजाम दिया. विश्नोई गैंग का इतिहास बताता है कि गैंग के लिए काम करने वाले अधिकतर शूटर भाड़े में हायर नही होते, बल्कि गैंग से खुद जुड़कर ये लोग बड़ा काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

रोहित गोदारा ने आखिर क्यों चुना विशाल उर्फ कालू को

इसके पीछे हाल का रोहतक के ढाबे पर हुआ एक बुकी और स्केप डीलर सचिन हत्याकांड है. जिसमे रोहित गोदारा के कहने पर बडी बेरहमी से विशाल और बाकी शूटर्स ने सचिन की हत्या को अंजाम दिया था. सीसीटीवी में इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला विशाल कालू ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिख रहा है, उसके इसी बेखौफ अंदाज को देखकर उसे सलमान खान के घर फायरिंग करने के लिए चुना गया.

अनमोल बिश्नोई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

एजेंसियों के मुताबिक अनमोल बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील का नाम लिखा है. इसके पीछे की वजह ये सकती है कि मुंबई में दाऊद और छोटा शकील का दबदबा रहा है. उनके नाम से वसूली का पूरा सिंडिकेट चलता था और आज भी उनका खौफ है. अब उस दबदबे को कम कर ये वसूली के लिए अपने दबदबे को बनाना चाहते हों, ताकि मुंबई के बड़े कारोबारियों,बॉलीवुड और बड़े बिल्डरों से उन्हें अच्छा पैसा मिल सके. इसलिए फायरिंग के बाद अनमोल ने तुरंत जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला.

जांच एजेंसी को पूरा शक है कि दोनों शटूर्स को रोहित गोदारा ने अपने दूसरे सहयोगियों से हथियारों की खेप मुहैया करवाई और फिर शूटर्स ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इतिहास बताता है कि गैंग के लिए काम करने वाले शूटर्स कभी भी लॉरेंस गैंग भाड़े में हायर नहीं किए जाते हैं, बल्कि गैंग से खुद जुड़कर ये शूटर्स बड़ा काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

इस बीच पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोली चलाते दिख रहे दो लोगों में से एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का संदेह है. मुंबई पुलिस ने सलमान खान के आवास के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि पुलिस ने अभिनेता के घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल बरामद की है और ऐसा संदेह है कि हमलावरों ने इसका इस्तेमाल किया था.

इस बीच विदेश में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुंजाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल और गोल्डी बराड़ का करीबी सहयोगी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद अनमोल बिश्नोई ने एक कथित ऑनलाइन पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली और बॉलीवुड अभिनेता को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह एक ‘ट्रेलर’ था.

बता दें कि पिछले वर्ष मार्च में अभिनेता के दफ्तर को एक ई-मेल भेजकर खान को धमकी दी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) समेत अन्य धाराओं में एक प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी प्रशांत गुंजालकर द्वारा बांद्रा पुलिस को दी गई एक शिकायत के आधार पर दर्ज की गई. पुलिस के अनुसार, गुंजालकर अक्सर खान के बांद्रा स्थित आवास पर जाते हैं और एक कलाकार प्रबंधन कंपनी चलाते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here