Home Blog शराब रेड की अलग-अलग कार्रवाई में पूंजीपथरा पुलिस ने दो व्यक्तियों से...

शराब रेड की अलग-अलग कार्रवाई में पूंजीपथरा पुलिस ने दो व्यक्तियों से 35 लीटर महुआ शराब की जप्त….

0

In separate liquor raids, Kapitalpathra police seized 35 liters of Mahua liquor from two persons.

आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई….

Ro No- 13047/52

15 अप्रैल रायगढ़ । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा कल ग्राम तराईमाल के उरांव मोहल्ला में दो व्यक्तियों को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सहेश लाल उरांव पिता झूलन उरांव उम्र 43 वर्ष साकिन तराईमाल को पकड़ा जिसके कब्जे से 25 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 2,500 रूपये तथा आरोपी मनोहर उरांव पिता धोबा राम उरांव उम्र 30 वर्ष साकिन तराईमाल के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमत ₹1,000 की जप्ती की गई है । दोनों आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक अप.क्र. 106, 107/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सउनि चंदन सिंह नेताम, सउनि विजय कुमार एक्का, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, विनीत तिर्की, नंद साय कंवर, आरक्षक महिला आरक्षक पितांबर पटेल, निर्दोष लकड़ा, महिला आरक्षक प्रभावित पुष्पा कुजूर शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here