सक्ती/पामगढ़। संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वीं जयंती पामगढ़ में धूमधाम से मनाई गई। पामगढ़ में रैली निकाली गई। जय भीम के नारों के साथ भीम गीतों पर निकाली गई रैली ने नगर का भ्रमण किया। रैली के दौरान युवाओं और आंबेडकर अनुयायियों ने जमकर थिरककर अपनी खुशियों का इजहार किया। साथ ही अंडरग्राउंड एबी के रैप सुमित रात्रे ( शायरराजा )की शायरी और डीजे मां शीतला के धुन में सभी जमकर थिरके ।
शुक्रवार को स्थानीय आंबेडकर चौक पामगढ़ में अंबेडकर साहब के प्रतिमा पर सुबह 8 बजे से बाबा साहब अम्बेडकर के अनुयायी एकत्र हुए। और सुबह से देर शाम रात तक डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर सामुहिक रूप से माल्यार्पण किया गया । इसके बाद शाम 5 बजे से सतनामी सूर्यवंशी समाज एवं बाबा साहब युवा संगठन पामगढ़ द्वारा सतनाम भवन से अंबेडकर चौक से रैली निकली आगे रैली
चंडीपारा पहुंचने पर अंबेडकर के अनुयायी के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर लोगों के लिए चाय पानी का व्यवस्था किया गया था। आगे रैली नगर भ्रमण के बाद पुन: आंबेडकर चौक पहुंचकर समाप्त हुई।
इसके पूर्व सुबह से सतनाम भवन प्रांगण में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ दलित अधिकार अभियान जन जागरण समिति एवं अन्य समता मूलक संगठन के संयोजक विभीषण पात्रे के द्वारा किया गया था । कार्यक्रम में पूर्व विधायक इंदू बंजारे बसपा लोकसभा प्रत्याशी रोहित डहरिया भाजपा पुर्व प्रत्याशी संतोष लहरे सहित विभिन्न पार्टी के जनप्रतिनिधिगण समाजसेवी बड़ी संख्या में महिला युवा उपस्थित रहे। जिन्होंने बाबा साहब के विचारों बहुजन महापुरुषों के जीवन परिचय और आंदोलन विषय एवं उनके किए गए कार्यों को उपस्थित जनों के बीच विस्तार से रखा। जयंती के अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा में विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल
शोभायात्रा में पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी अधिकारी कर्मचारी युवा , युवती महिला एवं बडी संख्या में अंबेडकर साहब के अनुयायी शोभायात्रा में शामिल हुए।
प्रशासन और पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क
पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर लाल सिन्हा पूरी तरह से अपने दल बल के साथ मुस्तैद नजर आए पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर सतर्क दिखाई दिया। जुलूस चल समारोह में सड़क पर पैदल चलकर पसीने से तरबतर नजर आए। इस दौरान डीएसपी प्रदीप सोरी अपने स्टॉप के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पूरी तरह से सतर्क नजर आए तो वही संबंधित अधिकारी भी जुलूस चल समारोह में पूरी तरह मोर्चा संभाल रहे थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन सहयोग के लिए आयोजक टीम ने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया है।