NIA should investigate Ramnavmi violence, ruckus over Ramnavmi in Murshidabad, West Bengal, BJP said – ‘Stone pelting on every festival in Bengal’
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राम नवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में एनआईए जांच की मांग की गई है. भाजपा ने मुर्शिदाबाद हिंसा की एनआईए जांच की मांग की है. इतना ही नहीं, भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद में शोभायात्रा के दौरान रामभक्तों पर टीएमसी दफ्तर से हमला किया गया. बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्थित शक्तिपुर इलाके में बुधवार की शाम को राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान झड़प और हिंसा हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.
दरअसल, मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी पत्थरबाजी शुरू हो गई और लोगों को छतों से पथराव करते देखा गया. नौबत यह आ गई कि पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. इतना ही नहीं, रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान विस्फोट भी हुआ, जिसमें एक महिला घायल हो गई. हालांकि, अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि विस्फोट बम से हुआ या किसी अन्य कारण से धमाका हुआ. इतना ही नहीं, मेदिनीपुर में भी राम नवमी पर हिंसा की खबर है.
भाजपा का आरोप है कि रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि मुर्शिदाबाद में राम भक्तों पर टीएमसी के नेताओं ने टीएमसी पार्टी ऑफिस से हमला किया. इस मामले की एनआईए जांच हो, जैसे पिछली बार राम नवमी हिंसा मामले में कोर्ट के आदेश पर एनआईए की जांच हुई. उन लोगों का भी ट्रीटमेंट किया, इनका भी करेंगे.
क्या है मामला
दरअसल, यह घटना बुधवार शाम शक्तिपुर इलाके में हुई, जब एक समूह राम नवमी के मौके पर जुलूस का नेतृत्व कर रहा था. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें इस इलाके में लोग अपनी छतों से शोभायात्रा पर पथराव करते दिख रहे हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस ने आगे कहा कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है.
बंगाल गवर्नर से हुई मुर्शिदाबाद दौरा करने की गुजारिश
बीजेपी नेता ने आगे कहा, “मुर्शिदाबाद में एक खास समुदाय के जरिए हमला किया गया. वहां मौजूद पुलिस ने एक्शन लेने के बजाय शोभायात्रा पर ही आंसू गैस के गोले दागे, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके. मैं आपसे (गवर्नर) से गुजारिश करता हूं कि आप प्रभावित इलाकों का दौरा करें और वहां मौजूद तनाव को समझें. मैं इस बात का भी अनुरोध करता हूं कि तत्काल इस मामले की जांच एनआईए से करवाई जाए, क्योंकि शोभायात्रा पर पथराव के साथ-साथ बम भी फेंके गए.”
इलाके में लागू की गई धारा 144
दरअसल, रामनवमी के मौके निकाली गई शोभायात्रा पर मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में पथराव किया गया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए. छतों पर से शोभायात्रा पर पथराव किया गया. शोभायात्रा के दौरान धमाका भी हुआ, जिसमें एक महिला घायल हो गई. पुलिस अभी ये पता लगा रही है कि ये बम धमाका ही था या फिर किसी और वजह से ब्लास्ट हुआ. फिलहाल एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस घटना को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं.