Home Blog चुनावी ग्लैमर… कौन हैं ये लाल सूट, आंखों में चश्मा और...

चुनावी ग्लैमर… कौन हैं ये लाल सूट, आंखों में चश्मा और हाथ में ईवीएम लिए महिला पोलिंग वायरल हुईं तस्वीर

0

Election glamour… Who is this woman polling in red suit, glasses in eyes and EVM in hand, photo went viral

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच सहारनपुर की पोलिंग ऑफिसर ईशा अरोड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. अपनी सेलेब्रिटी लुक की वजह से उन्हें खूब लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं.
सहारनपुर में पहले चरण के तहत शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इस बीच गुरुवार को जब पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थीं तो एक सेलिब्रिटी लुक वाली मतदान कर्मी की तस्वीर वायरल हो गई. जिसके बाद फोटो पर लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ गई.
इस पोलिंग अफसर का नाम ईशा अरोड़ा है, जो कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत हैं. इनकी चुनाव ड्यूटी सहारनपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर कैराना लोकसभा सीट के सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र गंगोह में मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगी है. वे यहां मतदान करवा रही है.

Ro No - 13028/44

न्यूज़18 से बातचीत में ईशा अरोड़ा ने चुनाव के लिए सरकार और लोकल प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम की तारीफ की साथ ही कहा लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की भी अपील की.

दो बार चुनाव ड्यूटी कर चुकीं ईशा अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कहा कि चुनाव ड्यूटी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है. मतदाताओं से उन्होंने कहा कि हर एक वोट बेशकीमती हैं. अपने वोट को बर्बाद न करें और जरूर मतदान करें. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी बनने पर ईशा अरोड़ा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं। मैं सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रही हूं.

माथे पर बिंदी और आंखों में चश्मा लगाए दिखीं ईशा

दरअसल, सहारनपुर के जनता रोड स्थित सेंट्रल वेयर हाउस से जब सभी पोलिंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी सामान बांटा गया। तब ईशा अरोड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब लोगों के बीच में ईशा खूब सूर्खियां बटोर रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में पोलिंग अधिकारी ईशा अरोड़ा लाल रंग की सलवार सूट, आंखों में काला चश्मा, माथे पर छोटी सी बिंदी और हाथ में वोटिंग का सामान लिए दिख रही हैं।

कौन हैं ईशा अरोड़ा?

ईशा अरोड़ा उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं। लोकसभा चुनाव में ईशा को गंगोह के मंहगी गांव में पोलिंग अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

2019 के चुनाव में रीना आईं थी सूर्खियों में

जैसे ही ईशा सहारनपुर सेंट्रल वेयर हाउस से ईवीएम लेकर निकलीं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ईशा अरोड़ा की इन तस्वीरों को देख कर लोगों को 2019 के लोकसभा चुनाव में वायरल हुई पीली साड़ी वाली रीना त्रिवेदी की याद आ गई। रीना त्रिवेदी जब पीली साड़ी पहनकर चुनाव ड्यूटी करने पहुंची तो हर कोई उनकी चर्चा करने लगा था। बता दें, रीना लखनऊ के लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।

बीते दिनों एमपी से एक महिला अधिकारी भी हुईं थी वायरल

बीते दिनों एमपी की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भी एक चुनाव अधिकारी सोशल मीडिया पर सूर्खियां बटोर रहीं थी। दरअसल, एमपी के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव की जरूरी सामान ले जाते एक महिला अधिकारी की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही सोशल मीडिया पेज पर लिखा- ‘कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम… छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता. आप भी निभाएं अपना फर्ज, वोट डालने जरूर जाएं।’ फोटो वायरल होने के बाद सामने आया कि महिला अधिकारी का नाम सुशीला कनेश है। बता दें, पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें बिजनौर, कैराना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर सीटें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here