मस्तूरी। हनुमान जी की जयंती आज नगर सहित पूरे अंचल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही श्री संकट मोचन के भक्तों का हनुमान जी के मंदिरों में आने का सिलसिला ऐसा चला कि लगातार चल ही पड़ा, जगह-जगह लड्डू, पुड़ी, चना, केला, अंगूर आदि का वितरण भक्तों द्वारा पूरे जोर-शोर से किया गया। चारों दिशाओं में हनुमान जी श्री राम जी जय जय कर होती रही प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशेष पूजा अर्चना करने पश्चात शोभा यात्रा निकालकर पूरे नगर में प्रसाद वितरण किया गया। मस्तूरी के नाहर पारा में ननकू साहू के घर के पास खीर पुरी का प्रसाद का वितरण नव युवकों ने किया इसी तरह श्रीवास मोहल्ले में, जोंधरा चौक में, नवयुवकों की टीमों ने प्रसाद का वितरण किया।
Ro No- 13047/52