Home छत्तीसगढ़ मतदान से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी को बेहतर प्रदर्शन, सफलतापूर्वक मतदान संपादित करने...

मतदान से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी को बेहतर प्रदर्शन, सफलतापूर्वक मतदान संपादित करने कलेक्टर ने दी बधाई

0

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने लोकसभा आम निर्वाचन के तहत मतदान कार्य का सफलतापूर्वक संचालन एवं सम्पादन करने पर समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, उप निर्देशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल के संयुक्त प्रयास से निर्वाचन के सभी चरणों में बेहतर प्रबंधन एवं सुनियोजित ढंग से कार्य योजना बनाकर सफलतापूर्वक निर्वाचन का कार्य सम्पन्न हुआ। स्वीप के नोडल अधिकारी के तौर पर सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान सफल रहा, आदर्श मतदान केन्द्रों का निर्माण इन्द्रावती टाईगर रिजर्व द्वारा ईको फ्रेंडली मतदान केन्द्र की प्रशंसा राज्य स्तर पर निर्वाचन आयोग द्वारा की गई सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, छाया, पेयजल सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहा। मतदान दलों के लिए भोजन, चाय, नास्ता का प्रबंध बेहतर रहा है। जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों में सभी दायित्वों का तन्मयतापूर्वक निर्वहन किया। मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार सहित सभी स्तरों पर सुनियोजित प्रबंध रहा। जिले की संवेदनशीलता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के चलते शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
कलेक्टर पाण्डेय ने कहा कि बीजापुर जिले के विषम परिस्थिति के कारण मतदान की प्रतिशत हालांकि कम रहा लेकिन सभी ने अपना बेहतर प्रयास किया।
साप्ताहिक समय-सीमा के उक्त बैठक में विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, उप निदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here