प्रमोद अवस्थी @ मस्तूरी:
मस्तूरी के मल्हार में “हनुमान अंजनी सुर्नुवायुपुत्रों महाबल: “की जयंती आज नगर सहित पूरे अंचल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही श्री संकट मोचन के भक्तों का हनुमान जी के मंदिरों में आने का सिलसिला ऐसा चला कि लगातार चल ही पड़ा, जगह-जगह लड्डू, पुड़ी, चना, केला, अंगूर आदि का वितरण भक्तों द्वारा पूरे जोर-शोर से किया गया। चारों दिशाओं में हनुमान जी के साथ उनके आराध्य “राम सियापति जानकी” का जय जय कार गूंजाय मान हो गया। पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित हनुमान जी के चरणों में अवकाश प्राप्त पेंशनर संघ के भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजन-अर्चना करने पश्चात लड्डुओं का वितरण किया इस अवसर पर अकतराम सिन्हा मस्तूरी तहसील अध्यक्ष, शेषनारायण गुप्ता, ईश्वर गंधर्व, गजपति लाल गंधर्व, मन्नू सिंह चौहान, सदन लाल देवांगन सहित पत्रकार ओमप्रकाश पांडेय राजेश पांडे एवं सी.एल. दुबे विशेष रूप से शामिल थे।
बस स्टैंड स्थित श्री हनुमान मंदिर में ठाकुर शंकर सिंह, शंभू सिंह, अरविंद साहू, बाबा गुप्ता एवं सभी व्यापारियों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। स्व. राम वल्लभ पांडे परिवार द्वारा स्थापित श्री हनुमान जी के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर हलुवा, पुड़ी, केला आदि का वितरण विमल पांडे, सुशील पांडे एवं राजेश पांडे द्वारा वृहद रूप से कराया गया। मां डिंडेश्वरी मंदिर के समीप स्व. राजू मिश्रा द्वारा स्थापित मंदिर में उनके पुत्र अविनाश मिश्रा ने प्रसाद वितरण किया। डिंडेश्वरी मंदिर परिसर स्थित मंदिर में राम हरि कैवर्त, जतन कैवर्त, चंदू कैवर्त, अमर कैवर्त द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। परमेशरा तालाब स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में ठाकुर धर्मेंद्र सिंह द्वारा प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशेष पूजा अर्चना करने पश्चात शोभा यात्रा निकालकर पूरे नगर में प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम नेवारी के लक्ष्मण सागर स्थित हनुमान जी के मंदिर में ठाकुर परिवार द्वारा हर्षोल्लास से पूजा अर्चना कर खीर, पुड़ी, हलुवा वितरण किया गया। ठाकुर संजीव सिंह, लाल सिंह, रघुबर सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मणि शंकर सिंह, राजेश सिंह सहित काफी संख्या में हनुमान जी के भक्त उपस्थित रहे।