Home Blog हिमाचल के रजत कुमार CDS परीक्षा में देशभर में किया टॉप, पिता...

हिमाचल के रजत कुमार CDS परीक्षा में देशभर में किया टॉप, पिता बांटते हैं चिट्ठियां,कैसे हासिल किया मुकाम

0

Himachal’s Rajat Kumar tops the CDS exam across the country, father distributes letters, how he achieved this position

संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की तरफ से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS Exam Results 2023) का रिजल्ट घोषित किया है. यह परिणाम हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए खुशखबरी लाया है. सीडीएस परिणाम में हिमाचल प्रदेश के रजत कुमार ने टॉप किया है.

Ro No - 13028/44

जानकारी के अनुसार, सीडीएस के लिए कुल 197 बच्चों का चयन किया गया है. योग्यता, उम्र और शिक्षा के आधार पर इन सभी का चयन किया गया था. इसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर के गोरड़ा गांव के युवक रजट कुमार ने देशभर में टॉप किया है. रजत ने इस एग्जाम के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी.
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सितंबर-2023 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. उधर, रजत कुमार ने परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर हिमाचल प्रदेश, कांगड़ा और शाहपुर का नाम रोशन किया है. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, पिछले साल ही रजत ने गवर्नमेंट कॉलेज शाहपुर में 82 फीसदी अंक के साथ बीए की परीक्षा पास कर कॉलेज में टॉप किया था. इसके लिए, रजत को स्कॉलरशिप भी मिली थी. साधारण परिवार से संबद्ध रखने वाले रजत ने पूरे भारत में टॉप कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनके पिता प्रदीप कुमार भारतीय डाक सेवा की शाखा भानाला में कार्यरत हैं, जबकि माता बेबी गृहिणी हैं. दोनों ही बेटे की सफलता से गदगद हैं.

चंबा के युवक ने भी पास किया एग्जाम

उधर, हिमाचल प्रदेश के ही चंबा जिले के भरमौर इलाके के युवक ने भी यह परीक्षा पास की है. पंचायत छतराड़ी के सजल शर्मा ने सीडीएस एग्जाम पास किया है. मौजूदा समय में सजल शर्मा लद्दाख में पोस्टल असिस्टेंट के तौर पर नौकरी कर रहे हैं. छतराड़ी गांव के चमन शर्मा और कंचन शर्मा के घर जन्मे सजल की आरंभिक शिक्षा शिव शक्ति पब्लिक स्कूल छतराड़ी से हुई है. उन्होंने डिग्री कालेज धर्मशाला से बीएससी की पढ़ाई की है. सजल ने सीडीएस परीक्षा के लिए मिनर्वा चंडीगढ़, कर्नल नेहरू मेरठ और अमास दिल्ली से कोचिंग ली थी.

एक साल में बिना कोचिंग शाहपुर के रजत ने पास की सीडीएस की परीक्षा
रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर शाहपुर का नाम चमकाया है। इस परीक्षा का परिणाम 21अप्रैल को घोषित हुआ है। खास बात यह है कि रजत ने बिना किसी कोचिंग के न केवल यह परीक्षा पास की, बल्कि देश में टॉप भी किया।

पिछले साल ही रजत ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर से 82 फीसदी अंकों के साथ बीए की परीक्षा पासकर कॉलेज में टॉप किया था। इसके लिए रजत को छात्रवृत्ति भी मिली थी। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले रजत के पिता प्रदीप कुमार भारतीय डाक सेवा की शाखा भानाला में कार्यरत हैं। माता बेबी बेटे की सफलता से गदगद हैं।
बता दें, सीडीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची उन 197 (143+39+15) उम्मीदवारों की योग्यता के क्रम में तैयार की गई है, जिन्होंने यूपीएससी सीडीएस-2 परिणाम 2023 के आधार पर अर्हता प्राप्त की है।

इसके लिए आयोग की ओर से सितंबर 2023 में परीक्षा आयोजित की गई थी। आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 2675, 0970 और 0622 को सफल उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here