Home Blog भीषण आग लगी पटना के पाल होटल में जिंदा जलकर 4 की...

भीषण आग लगी पटना के पाल होटल में जिंदा जलकर 4 की मौत….रेस्क्यू जारी

0

Massive fire breaks out in Patna’s Pal Hotel, 4 burnt alive…Rescue continues

बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में प्रचंड आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद मौके पर बचाव दल पहुंचा है और आग पर काबू पाने का काम जारी है। वहीं होटल के अंदर से बचाव दल ने दो युवती और एक व्यक्ति की लाश बाहर निकाली है। आग इतनी भयावह है कि आसपास की बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गई है। जिस हुमंजिला इमारत में आग लगी है, उसका नाम पाल होटल है।

Ro No - 13028/44

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के पास की है। यहां चार मंजिला होटल पाल के किचन में आग लगी। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि पूरी इमारत आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि आग के उपर वाले फ्लोर में नाश्ता कर रहे लोग भी इसकी चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू जारी है। कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है। और कुछ लोग अभी भी अंदर फंसे हुए है।
आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी है। होटल के सामने पुल पर वाहनों का जाम लग गया। आग इतनी भयावह है कि उसे बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। आग की लपटों का होटल के नजदीक बिल्डिंग में फैलने का खतरा बना हुआ है।
अग्निशमन विभाग के डीआईजी मृत्युंजय कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है। अबतक 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

25 लोगों का किया रेस्क्यू

अग्निशमन विभाग के डीआईजी मृत्युंजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है. उन्होंने बताया होटल से करीब 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. पाल होटल में लगी आग की जानकारी उन्हें करीब 11 बजे मिली थी. फायरकर्मियों ने काफी हिम्मत से आग पर काबू पाया है.

घटना की जांच में जुटे अधिकारी

होटल पाल में लगी आग की खबर से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों कोई भारी भीड़ जुट गई. होटल में फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रयास किए जाने लगे. होटल की बिल्डिंग में लगी आग बुझाने और नजदीक की अन्य इमारतों को उससे बचाने की कोशिश की जाने लगी. हवा के साथ आग की बढ़ती लपटों से लोग डरे हुए थे. मौके पर मौजूद पुलिस व अग्निशमन के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here