Home कांकेर पहली बार लगी निर्वाचन ड्यूटी को लेकर मतदान कर्मियों में उत्साह

पहली बार लगी निर्वाचन ड्यूटी को लेकर मतदान कर्मियों में उत्साह

0

संगवारी बूथ के सदस्यों ने कहा, पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे कर्तव्य का निर्वहन
उत्तर बस्तर कांकेर, 25 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा क्रमांक-11 के निर्वाचन के लिए आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव स्थित वितरण केंद्र से मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट, कम्पार्टमेंट और आवश्यक मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया। इस दौरान मतदान केंद्र पांडरवाही के लिए रवाना होते हुए संगवारी मतदान दल की सदस्य भी उत्साहित नजर आईं। मतदान दल की अधिकारी क्रमांक-03 सुश्री खुशबू पटेल ने बताया कि उनकी टीम की सभी सदस्यों की पहली बार निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगी है, जिसे लेकर सभी काफ़ी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मतदान कराने का महत्वपूर्ण दायित्व मिला है, उसे पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देंगी। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान केंद्रों में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को इस महत्वपूर्ण दायित्व का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया। संगवारी मतदान केंद्र पांडरवाही के मतदान दल में पीठासीन अधिकारी डामेश्वरी यादव, मतदान अधिकारी-01 नीता साहू, मतदान अधिकारी-02 ओजस्वी बघेल के अलावा सुरक्षा कर्मी भागीराम जुर्री और सुनीता कुंजाम शामिल थीं। इनमें से पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक-03 की पहली बार निर्वाचन में ड्यूटी लगी है।
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक शाला सलिहापारा के मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी सीमा सोनवानी, कुमुदिनी पैकरा, शतरूपा पुजारी और योगमाया साहू ने भी बताया कि निर्वाचन में उनकी यह दूसरी बार ड्यूटी लगी है और पिछली बार की तरह इस बार भी पूरी शिद्दत, सतर्कता और शांतिपूर्ण ढंग से वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र के महापर्व हेतु सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरे उत्साह और उमंग के साथ बेहतर ढंग से करेंगी। इसके अलावा कांकेर विधानसभा क्षेत्र में संगवारी बूथ बरदेभाठा की पीठासीन अधिकारी कविता नेताम, मतदान अधिकारी पूर्णिमा गेदाम, ममता वर्मा, इति जैन ने भी इसी तरह आत्मविश्वास के साथ मतदान का कार्य सम्पन्न कराने और स्थानीय मतदाताओं को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक संख्या में वोट कराने की बात दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here