Home कांकेर 01 हजार 527 दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मिली दिव्यांग रथ की...

01 हजार 527 दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मिली दिव्यांग रथ की सुविधा

0

लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 26 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिये मतदान दिवस 26 अप्रैल को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की मांग पर मतदान दिवस 26 अप्रैल को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा मतदान पश्चात् वापस घर तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया गया।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा में 706 दिव्यांग और 421 वरिष्ठ मतदाताओं सहित कुल एक हजार 527 मतदाताओं को दिव्यांग रथ की सुविधा मिली। इनमें कांकेर में 255, भानुप्रतापपुर में 60, चारामा में 312, अंतागढ़ में 60, कोयलीबेड़ा में 210, नरहरपुर में 273 और दुर्गुकोंदल में 208 मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार नगर पालिका कांकेर में 16, नगर पंचायत चारामा में 33, नगर पंचायत नरहरपुर में 38, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 18, नगर पंचायत अंतागढ़ में 16 और नगर पंचायत पखांजुर 28 मतदाताओं को दिव्यांग रथ की सुविधा का लाभ मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here