Home Blog अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन, साउथ फ्रांस में क्रूज शिप पर होंगे...

अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन, साउथ फ्रांस में क्रूज शिप पर होंगे फंक्शन मुकेश अंबानी के ये खास गेस्ट होंगे शरीक

0

Anant-Radhika’s second pre-wedding function, the function will be held on a cruise ship in South France, these special guests of Mukesh Ambani will attend.

भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन का सेलिब्रेशन 28 से 30 मई के बीच होगा. भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन फ्रांस के समुद्र में एक शानदार क्रूज शिप पर होने वाला है. अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे.

Ro No - 13028/44

तीनों खान होंगे फंक्शन में शामिल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन बेहद प्राइवेट रखा जाएगा. इसमें अंबानी फैमिली से जुड़े बेहद खास लोग ही शामिल होंगे. इस प्री-वेडिंग फंक्शन में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कपूर फैमिली से आलिया भट्ट भी शामिल हो सकती हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि आकाश अंबानी, रणबीर कपूर के बहुत अच्छे दोस्त हैं. इस फंक्शन में बच्चन फैमिली भी शामिल हो सकती है.

सदर्न फ्रांस क्रूज टूरिज्म के लिए है प्रसिद्ध

साउथ फ्रांस अपनी बेशुमार खूबसूरती और सुंदर नीले समुद्र के लिए पूरे विश्व में फेमस है. यहां का क्रूज टूरिज्म पूरी दुनिया में बेहद फेमस है. विश्व भर से लोग यहां क्रूज पर पार्टी करने आते हैं.

मार्च में हुआ था अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन

अंबानी फैमली ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन रखा था. इस फंक्शन में देश और दुनिया के कई नामचीन लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. इस फंक्शन में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग और आनंद महिंद्रा जैसी कई हस्तियां शामिल हुई थीं. 1 मार्च से 3 मार्च के बीच चले इस फंक्शन में अंबानी फैमिली ने कुल 1200 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस फंक्शन में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल हुए थे. इस फंक्शन में इंटरनेशनल स्टार रिहाना और एकॉन ने शानदार परफॉर्मेंस दिया था.

अनंत की शादी से रिलेटेड ये दो खबरें फेक निकलीं..

पहले यह कहा गया कि अनंत-राधिका की शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में होगी।
उसके बाद यह कहा गया कि अप्रैल लास्ट यानी 28 से 30 तारीख के बीच सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा।

तीनों खान, कपूर और बच्चन फैमिली क्रूज शिप सेलिब्रेशन में शामिल रहेगी
सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली से जुड़े क्लोज लोग ही पहुंचेंगे। इसमें सलमान, शाहरुख और आमिर खान के पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा रणबीर कपूर भी पत्नी आलिया के साथ पहुंच सकते हैं। जाहिर है कि रणबीर, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं। बच्चन फैमिली के भी पहुंचने के पूरे चासेंज हैं।
सदर्न फ्रांस देश-विदेश के लोगों के लिए पर्यटन का प्रमुख क्षेत्र है। ये जगह अपने आकर्षक तट, सुंदर नीले समुद्र और खूबसूरत शहरों के लिए जाना जाता है। यहां मुख्य रूप से क्रूज शिप टूरिज्म काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। लोग दूर-दूर से आकर यहां क्रूज शिप पर पार्टी करते हैं। अगर किसी व्यक्ति को यहां के किसी साधारण क्रूज शिप पर पार्टी करनी है, तो उसे 500 से 1000 डॉलर यानी लगभग 84000 हजार रुपए खर्चे करने होंगे।
सदर्न फ्रांस वाइन की मेकिंग के लिए भी जाना जाता है। यहां की बनी शराब देश-विदेश में बहुत फेमस है। साउथ फ्रांस को फ्रेंच रिविएरा भी कहा जाता है। सदर्न फ्रांस का कला, साहित्य और ऐतिहासिक रूप से भी बड़ा महत्व है। प्रसिद्ध कान शहर भी सदर्न फ्रांस में ही स्थित है। यहां हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल आयोजित होता है।
इससे पहले मार्च में हुआ था अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे। ये फंक्शन तीन दिन (1 मार्च से 3 मार्च) तक चले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्री-वेडिंग फंक्शन में 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। अनंत को जामनगर से विशेष लगाव है, इसलिए ये फंक्शन वहां स्थित रिलायंस टाउनशिप में रखे गए थे।
इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना और एकॉन ने भी यहां परफॉर्म किया था। बिजनेस, राजनीति और बॉलीवुड जगत के लगभग सारे बड़े लोगों का यहां जमावड़ा था। अंबानी फैमिली ने लोकल लोगों के लिए एक भोज का भी आयोजन कराया था। इसमें करीब 51 हजार लोगों को खाना खिलाया गया था। इसे अन्न सेवा का नाम दिया गया था।

1 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का पहला दिन था। सुबह 11 बजे सभी मेहमानों का स्वागत समारोह रखा गया। शाम 5.30 बजे इवेंट ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ शुरू हुआ। इसके लिए सभी मेहमानों ने एलिगेंट कॉकटेल थीम बेस्ड ड्रेस पहना। इसके बाद अंबानी परिवार ने एक वेलकम स्पीच दी। रात में एक फैशन शो रखा गया। इसके बाद पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया। इसके बाद उस दिन का कार्यक्रम खत्म हो गया।

2 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का दूसरा दिन था। उस दिन दो इवेंट्स रखे गए थे। पहली थीम ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ था, जिसमें मेहमानों को जंगल सफारी पर ले जाया गया। मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग को जंगल की सैर कराई। इसके अलावा देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी भी प्रोग्राम में शरीक होने पहुंचे। महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे भी फंक्शन अटेंड करने पहुंचे।

3 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का तीसरा दिन था। उस दिन दो इवेंट्स हुए पहला इवेंट ‘टस्कर ट्रेल्स’ सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ। यह इवेंट दोपहर 2:30 बजे तक चला। इसके बाद 6 बजे से हस्ताक्षर इवेंट शुरू हुआ, जिसका ड्रेस कोड हेरिटेज इंडियन रखा गया। फिर हस्ताक्षर के बाद महाआरती हुई। महाआरती के बाद खुले आसमान के नीचे डिनर पार्टी का आयोजन किया गया। डिनर के बाद सिंगिंग परफॉर्मेंस रखी गई, जिसमें एकॉन, सुखबीर और हार्डी संधू ने परफॉर्म किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here