Home छत्तीसगढ़ जनपद सदस्य मकसूद आलम को कलेक्टर ने जनपद सदस्य पद से हटाया

जनपद सदस्य मकसूद आलम को कलेक्टर ने जनपद सदस्य पद से हटाया

0

 

भाजपा नेता व विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता के शिकायत पर कलेक्टर एमसीबी नें की कार्यवाही*

लाभ अर्जन के मामले में कलेक्टर ने जनपद सदस्य को पद से हटाया

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़। जनप्रतिनिधि होकर लाभ अर्जन के मामले में दोषी पाए जाने पर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही की है। मामला नवीन जिला एमसीबी का है जहाँ मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के सदस्य मकसूद आलम को कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने जनपद सदस्य पद से हटा दिया है। आपको बता दें कि केल्हारी के भाजपा नेता व विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता की शिकायत पर कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही की है।
मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 केलुवा के सदस्य मकसूद आलम द्वारा जनपद सदस्य पद पर रहते हुए अपने जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई का काम खुद के फर्म से किया जा रहा था। जनपद सदस्य द्वारा लाखों रुपये की मटेरियल सप्लाई की गई। जिसकी शिकायत केल्हारी के भाजपा नेता रवि गुप्ता ने वर्ष 2021 में कलेक्टर कोरिया से की गई थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का प्रतिनिधि होने व पूर्व सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई कार्यवाही नही की गई। प्रदेश में सरकार बदली और भाजपा सत्ता में आई तब वर्तमान विधायक प्रतिनिधि ने फिर इस मामले की शिकायत मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर से की और कलेक्टर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करवाई और शिकायत सही पाए जाने के बाद कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर डी राहुल वेंकट ने पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 (1) के तहत दोषी पाए जाने के बाद जनपद सदस्य मकसूद आलम को तत्काल जनपद सदस्य पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है।

विष्णु के सुशासन वाली सरकार ने की कार्रवाई-रवि गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि

इस पूरे मामले के शिकायतकर्ता विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता रवि गुप्ता ने बताया कि उन्हें क्षेत्र की जनता से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि, जनपद सदस्य मकसूद आलम द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पंचायतों में दबाव बनाकर खुद मटेरियल सप्लाई कर लाभ अर्जित कर रहे है। इस पर मैंने 2021 में कलेक्टर कोरिया को शिकायत की थी, लेकिन उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण और मकसूद आलम के जनपद सदस्य होने के साथ ही पूर्व विधायक गुलाब कमरो के प्रतिनिधि होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं कि गई। अब प्रदेश में विष्णुदेव साय के सुशासन की सरकार है और भ्रष्टाचार पर लगातार कार्यवाही हो रही है, उसी के तहत यह कार्यवाही करते हुए मेरी शिकायत पर मकसूद आलम को कलेक्टर ने तत्काल जनपद सदस्य के पद से हटा दिया है उक्त कार्यवाही से भ्रस्टाचारी जनप्रतिनिधियों पर बहुत हद तक नकेल कसने का कार्य भी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here