Home छत्तीसगढ़ कोतरा स्कूल के व्याख्याता एस. आर. राठिया हुए सेवानिवृत…

कोतरा स्कूल के व्याख्याता एस. आर. राठिया हुए सेवानिवृत…

0


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा के हिंदी माध्यम में पदस्थ हिंदी के व्याख्याता एस आर राठिया 31 मार्च 2024 को शासकीय सेवा से रिटायर हो चुके थे। आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 को विद्यालय परिसर में पूरे संकुल परिवार ने बड़े ही धूमधाम से विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संकुल परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी सभी ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। एवं उनके सुखद जीवन की ईश्वर से कामना की। संकुल परिवार द्वारा राठिया जी का शाल श्रीफल से स्वागत किया ।विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा उनके कुशल कार्य क्षमता व उत्कृष्ट योगदान हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। व्याख्याता एस आर राठिया का जन्म 10 मार्च 1962 को रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत भगोरा, पो. कोतरलिया, जिला रायगढ़, (म.प्र.) में एक प्रतिष्ठित राठिया परिवार में हुआ। उनके पिता स्व. श्री लछिंदर प्रसाद राठिया जो समाज सेवी थे। आपकी प्रारंभिक शिक्षा- शा.प्रा. शाला भगोरा एवं पूर्व मा. शाला तिलगा से हुई। हायर सेकेंडरी की शिक्षा शास. उ. मा. वि. महापल्ली (11 वी. बोर्ड) से पूरी कर, शैक्षणिक क्षेत्र में रूचि होने के करण बुनियादी प्रशिक्षण संस्था- धरमजयगढ़ में 06-08- 1980 से 30-06-1982 तक आपने बी.टी.आई. प्रशिक्षण प्राप्त किया। जैसे ही प्रशिक्षण पूर्ण हुआ उसके तुरंत दो दिन बाद आपकी नियुक्ति शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर 02-07-1982 को शा.प्रा. शाला बलभद्रपुर उत्तर रायगढ़ (म. प्र.) में हुई। वहा पर आपने 30-07-1986 तक अपनी सेवाएं देकर शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए। तत्पश्चात आपका स्थानान्तण गृह ग्राम भगोरा में दिनांक 03-07-1986 को हुआ, जहाँ पर 01-01-2008 तक कार्यरत रहकर अपने ही गाँव में घर – घर शिक्षा का दीप जलाया एवं पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विद्यालय परिसर में 500 केला, 30 आम, 20 काजू, 5 कटहल, 5 नीबू एवं बांस आदि के पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया।
आपकी पदोन्नति – उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर 02-01-2008 को शा. हाई स्कूल पतरापाली रायगढ़ में हुई, वहाँ पर आपने 29- 06-2012 तक अपनी सेवाएं देते हुए अनेक उपलब्धियां हासिल की। आपकी अगली पदोन्नति वर्ष 2012 में व्याख्याता (हिंदी) के पद पर शा. उ. मा. वि. कोतरा (छ.ग.) में हुई। तब से लेकर आज पर्यंत तक विद्यालय में स्कॉउट गाइड प्रभारी के रूप में अपना दायित्व निभाया। एवं विद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आपने शिक्षकीय सेवा काल के दौरान सन् 1996 में स्नातक एवं 1998 में स्नातकोत्तर (हिंदी) में उपाधि प्राप्त किया । विद्यालय परिवार के द्वारा विदाई सह सम्मान कार्यक्रम के बाद उन्हें उनके निज निवास ग्राम भगोरा तक छोड़ने गए, वहां पर उनके परिवार वालों ने सभी स्टाफ का गाजे ,बाजे एवम् पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here