Home Blog कोचिंग छात्रा हुई लापता, NEET की तैयारी कर रही थी, PG से...

कोचिंग छात्रा हुई लापता, NEET की तैयारी कर रही थी, PG से टेस्ट देने निकली थी बाहर कोटा से हर महीने एक स्टूडेंट गायब, बदहवास हुए परिजन, पुलिस पहुंची यूपी

0

Coaching student went missing, was preparing for NEET, had gone out to give PG test. Every month a student goes missing from Kota, family members are upset, police reached UP.

कोचिंग सिटी कोटा से फिर बुरी खबर सामने आई है. यहां से एक और कोचिंग छात्रा लापता हो गई है. यह छात्रा कोटा में रह कर नीट की तैयारी कर रही है. यह छात्रा बीते करीब आठ दिन से लापता है. कोचिंग छात्रा के उत्तर प्रदेश में होने की संभावना है. लिहाजा उसकी तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम को यूपी भेजा गया है. यूपी के वृंदावन सहित आसपास के मंदिरों में छात्रा की तलाश की जा रही है. लेकिन उसका अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. छात्रा के लापता होने के यह मामला कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके से जुड़ा है.
अनंतपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह छात्रा के यूपी के कुशीनगर की रहने वाली है. वह लंबे समय से शैक्षणिक नगरी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है. उसके परिजनों ने तीन चार दिन पहले उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. छात्रा की तलाश की जा रही है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश में एक टीम को यूपी भेजा गया है. वहीं कोटा के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित आसपास के कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Ro No - 13028/44

उत्तर प्रदेश की रहने वाली है छात्रा

लापता छात्र तृप्ति सिंह (20) पुत्री रविंद्र सिंह निवासी थारू आडीह (दुबे टोला) हाटा कुशीनगर उत्तर प्रदेश, कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा अप्रैल 2023 में कोटा आई थी. इससे पहले दूसरे स्थान पर किराए पर रह रही थी लेकिन कुछ दिनों से गोबरिया बावड़ी में पीजी में रहने लगी थी. पिछले 7 दिन से लापता हुई कोचिंग की छात्रा का अभी तक सुराग नहीं लगा है छात्रा 21 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे पीजी से टेस्ट देने की कहकर निकली थी लेकिन व वापस नहीं लौटी.

23 अप्रैल को दर्ज हुआ मुकदमा

छात्रा के लापता होने पर मकान मालिक रुक्मिणी बाई ने पुलिस थाने में 23 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह पुत्री रविंद्र सिंह हाल कोटा के गोबरिया बावड़ी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पीजी में रह रही थी. छात्रा के परिजन भी कोटा पहुंच चुके हैं छात्रा का मोबाइल बंद आ रहा है.

इस साल चार स्टूडेंट गायब

जनवरी माह से अब तक कोचिंग के चार स्टूडेंट लापता हो चुके हैं. इनमें से एक स्टूडेंट का शव मिल पाया है जबकि दो को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया. एक छात्रा अभी लापता हैं. इस प्रकार प्रतिमाह एक स्टूडेंट कोचिंग छोड़कर भाग रहा है

नीट की तैयारी के लिए यूपी से कोटा आई थी छात्रा

यूपी के कुशीनगर की रहने वाली छात्रा पिछले एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है. लापता छात्रा का नाम तृप्ति सिंह (20) अप्रैल 2023 में कोटा आई थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने हाल ही में किराये का कमरा भी बदला था और गोबरिया बावड़ी में पीजी में रह रही थी.

21 अप्रैल को सुबह कोचिंग के लिए निकली थी छात्रा

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा 21 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे पीजी से टेस्ट देने की कहकर निकली थी लेकिन व वापस नहीं लौटी. छात्रा के लापता होने पर मकान मालिक रुक्मिणी बाई ने पुलिस थाने में 23 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह पुत्री रविंद्र सिंह निवासी थारू आडीह (दुबे टोला) हाटा कुशीनगर उत्तर प्रदेश, हाल कोटा के गोबरिया बावड़ी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पीजी में रह रही थी छात्रा के परिजन भी कोटा पहुंच चुके हैं, छात्रा का मोबाइल बंद आ रहा है.

राजस्थान से वृंदावन गई पुलिस की एक टीम

बड़ी संख्या में छात्रा के परिजन कोटा आ गए हैं. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और परिजनों सहित छात्रा के साथियों से भी जानकारी जुटाई गई है. अनंतपुर थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों वृंदावन भी गई थी और कुछ दिन बाद लौटी थी, इसलिए पुलिस की एक टीम को वहां भी जांच के लिए भेजा गया है. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक छात्रा के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. परिजनों की चिंता भी बढ़ती जा रही है.

4 महीनों में कोटा से 4 छात्र हो चुके हैं लापता

बता दें कि कोटा में स्टूडेंट्स के लापता होने का यह पहला मामला नहीं है. पिछले कुछ महीनों में कोटा के अलग-अलग जगहों से छात्रों के लापता होने की खबर सामने आई थी. जनवरी माह से अब तक कोचिंग के चार स्टूडेंट लापता हो चुके हैं. इनमें से एक स्टूडेंट का शव मिल पाया है, जबकि दो को पुलिस ने दस्तयात कर लिया और एक छात्रा अभी लापता है.

लापता छात्रा के परिजनों ने कोटा में डाला डेरा

दूसरी तरफ छात्रा के लापता होने के बाद बड़ी संख्या में उसके परिजनों ने कोटा में डेरा डाल रखा है. आठ दिन बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगने से उसके परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. परिजन भी अपने स्तर पर उसकी तलाश में जुटे हैं. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद छात्रा के बारे में अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. यह छात्रा कोटा के अनंतपुरा इलाके में रह रही थी.

कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का यह कोई पहला मामला नहीं है

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. कोटा में कोचिंग स्टडेंट के लापता होने और सुसाइड करने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए देशभर के बच्चे कोटा आते हैं. कोटा शहर में कोचिंग के क्रेज के चलते देशभर के करीब पौन दो लाख बच्चे कोटा में रह रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here