Home Blog बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम को लेकर हुई थी शिकायत,सरोज पांडे को चुनाव...

बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम को लेकर हुई थी शिकायत,सरोज पांडे को चुनाव आयोग का नोटिस, जाने क्‍या है पूरा मामला

0

There was a complaint regarding the program of Bageshwar Maharaj, Election Commission notice to Saroj Pandey, know what is the whole matter

कोरबा। लोकसभा चुनाव के बीच चिरमिरी में श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का श्रीराम कथा चल रहा है। इस आयोजन के जरिये बीजेपी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है। चिरमिरी कोरबा संसदीय क्षेत्र में आता है। कांग्रेस नेता की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग ने कोरबा से बीजेपी प्रत्‍याशी सरोज पांडे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Ro No - 13028/44

जिला कांग्रेस कमेटी एम.सी.बी. के अध्‍यक्ष अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे और राज्‍य सरकार के मंत्रियों के फोटो फ्लेक्स लगाकर किया जा रहा है साथ ही इनकी फोटो पलेक्स को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में कई सरकारी बिजली के खंभों में लगाया गया है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है जिस कारण उक्त कार्यक्रम को रद्द किये जाने की मांग की गई है।

इस शिकायत के सत्‍यपान के लिए आयोग की तरफ से वहां उड़नदस्ता भेजा गया। वीडियों निगरानी दल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की गई वीडियोग्राफी में की गई जहां स्थल के बाहर श्रद्धालुओं और आगंतुकों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के गमछे पहनाकर राजनैतिक पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है। जिससे यह परिलक्षित होता है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में राजनैतिक हित साधने का प्रयास किया गया है।
खंडगवा, चिरमिरी के चौक-चौराहों में शासकीय परिसम्पत्तियों पर भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा श्री बागेश्वर धाम सरकार की फोटो के साथ पोस्टर चस्‍पा कर राजनैतिक प्रचार-प्रसार किया गया है। जो कि स्पष्टतः आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है। आयोग ने नोटिस में कहा है कि क्यों न 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, गोदरीपारा चिरमिरी में आयोजित श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के कार्यक्रम को राजनैतिक प्रयोजनार्थ आयोजित कार्यक्रम मानते हुए, इस कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार में हुए व्यय को आपके राजनैतिक पार्टी के उपगत खर्च के व्यय लेखा में शामिल किया जावे तथा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लघन माना जायें। इस पर 29 अप्रैल तक जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

बीजेपी पर धार्मिक कार्यक्रम में प्रचार करने के आरोप

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोकसभा कोरबा में सियासी जंग छिड़ी हुई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीजेपी के खिलाफ शिकायत की थी. एमसीबी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव पत्र में बताया गया है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के शास्त्री स्टेडियम में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा इस धार्मिक कार्यक्रम की आढ़ में प्रचार प्रसार करने में लगी है.

“आस्था की आड़ लेकर वोट मांगना सरासर गलत”

एमसीबी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चिरमिरी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताई. अशोक श्रीवास्तव ने कहा, “हम किसी धर्म का विरोध नहीं करते धर्म अपने जगह एक समान है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज, जो सनातन धर्म, राम कथा और हनुमान जी की कथा का वाचन करते है. हम सब की श्रद्धा भी उन पर है. लेकिन जिस प्रकार से कल भारतीय जनता पार्टी ने धीरेंद्र शास्त्री जी का दुरुपयोग किया, धर्म के नाम पर आस्था के साथ खिलवाड़ किया और वहां पर लोगों का भीड़ इकट्ठा कर अपना प्रचार प्रसार किया, पूर्णता आचार संहिता का उल्लंघन है. यह बिल्कुल ही धर्म के खिलाफ है.”
“पूजा पाठ तो होते रहना चाहिए, इस पर किसी प्रकार का किसी को कोई दिक्कत नहीं. लेकिन जिस प्रकार से आस्था की आड़ लेकर चुनावी मुद्दा बनाकर बीजेपी प्रत्याशी ने वोट मांगा, जिस तरह धार्मिक कार्यक्रम में बीजेपी के पर्चे बांटे गए, यह खुला आचार संहिता का उल्लंघन था. यह सरासर गलत है या आस्था के साथ खिलवाड़ है. धर्म में राजनीति की कोई जगह नहीं है. आस्था अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह है. दोनों को शामिल करना उचित नहीं है.” – अशोक श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, एमसीबी

कांग्रेस की चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

अशोक श्रीवास्तव ने आगे कहा, “भाजपा ने आस्था को सामने लाकर चुनावी मुद्दा बनाकर लोगों का दिमाग परिवर्तन किया. भाजपा ने अपने चुनावी मुद्दे इस पर रखकर लोगों से चुनाव प्रचार कर वोट मांगा है, जिसका विरोध हम करते हैं. हमारे द्वारा चुनाव आयोग को इसकी शिकायत भी की गई है. लेकिन चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रही है. न कोई एसडीएम, तहसीलदार, कलेक्टर कार्रवाई कर रहे हैं, न निर्वाचन आयोग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैंम. इस पर कार्यवाही करने की हम मांग करते हैं.”

बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने दी सफाई

चिरमिरी में आयोजित बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव प्रचार के आरोपों को बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं. हम उसका जवाब देंगे. वो हमेशा ही विषयों को परिवर्तित करने की कोशिश करते हैं. जब सीधी लड़ाई में जीत नहीं पाते हैं, तो लड़ाई को इस प्रकार से मोड़ने की दिशा में यह गलत शुरुआत है और उसपर हम जवाब देंगे.”
“बाबा बागेश्वर धाम में लोगों की बहुत आस्था है. तो यदि उस आस्था पर आघात होता है, तो यह उचित नहीं है. हर कोई जहां उसकी आस्था है, वहां जा सकते हैं. ये पहले भगवान राम के लिए भी यही करते थे. कांग्रेस का ये पुराना इतिहास है कि वो एक वर्ग के वोट के लिए वोट की तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.” – सरोज पांडेय, बीजेपी प्रत्याशी, कोरबा लोकसभा सीट

कांग्रेस के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री की सफाई

बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव प्रचार के आरोपों पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, बाबा बागेश्वर जी की कार्यक्रम बाबाबागेश्वर धाम समिति कोरबा लोकसभा पूरे क्षेत्र के द्वारा किया गया था. यह न तो किसी प्रत्याशी के द्वारा किया गया और न तो मेरे द्वारा किया गया. मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं. जब भी कई बड़े धार्मिक आयोजन होंगे किसी भी समाज का, किसी भी धार्मिक संगठन द्वारा तो निश्चित रूप से उसमें अपनी सहभागिता होगी.”
“मैंने जो श्रद्धालु हैं, उनका भी स्वागत किया और महाराज जी का भी स्वागत किया. इस आयोजन में सांसद प्रत्याशी सरोज पांडेय जी का किसी प्रकार का सहभागिता नहीं है. चुनाव आयोग का काम है नोटिस जारी करना, उसका जवाब दिया जाएगा.” – श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

चुनाव आयोग ने सरोज पांडेय को भेजा नोटिस

जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने गंभीरता से पूरे मामले की जांच की. जिसके बाद भाजपा पर उठ रहे सवाल और कांग्रेस के लगाए आरोप को लेकर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की. चुनाव आयोग ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी किया करते हुए उनसे जवाब मांगा है कि आखिर क्यों ना उन पर कोई कार्यवाही की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here