Home Blog कितने में बन रहा सुनकर यकीन नहीं होगा, 26 करोड़ पैसेंजर हर...

कितने में बन रहा सुनकर यकीन नहीं होगा, 26 करोड़ पैसेंजर हर साल कर सकेंगे यात्रा दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा Airport, 400 गेट, और 5 रनवे

0

You will not believe how much it is being built, 26 crore passengers will be able to travel every year. The world’s largest airport, 400 gates, and 5 runways will be built in Dubai.

UAE में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जहां पर हर साल 26 करोड़ लोग यात्रा कर सकेंगे. इस एयरपोर्ट का नाम अल मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है. इस नए एयरपोर्ट को लेकर यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने खुद एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की है. अल जजीरा के मुताबिक, इस एयरपोर्ट के निर्माण में 35 अरब डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 2.92 लाख करोड़ का खर्च आएगा.
यूएई के प्रधानमंत्री ने बताया कि अल मखतूम एयरपोर्ट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 गुना बड़ बनेगा. हर साल इस एयरपोर्ट से 26 करोड़ पैसेंजर यात्रा कर सकेंगे. इस प्रोजेक्ट का निर्माण अल मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया जाएगा. पीएम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस एयरपोर्ट पर 5 पैरलल रनवे होंगे, यानी एक साथ 5 विमान टेक ऑफ या लैंड कर सकेंगे. वहीं इस एयरपोर्ट पर 400 टर्मिनल गेट बनाए जाएंगे.

Ro No - 13028/44

दुबई एयरपोर्ट से पांच गुना बड़ा होगा अल मखतूम एयरपोर्ट

यूएई के प्रधानमंत्री ने बताया कि नए एयरपोर्ट की डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है, अगले 10 वर्षों में इस एयरपोर्ट का निर्माण होना है. अल मखतूम एयरपोर्ट का कुल एरिया 70 वर्ग किलोमीटर होगा. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को नए अल मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत दुबई साउथ में एयरपोर्ट के चारों तरफ एक शहर बसाया जाएगा, जहां पर 10 लाख लोगों के लिए आवास बनाए जाएंगे.

दुबई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन संभालना मुश्किल

दुबई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में सुमार है, जहां से साल 2022 में 6.6 करोड़ यात्री गुजरे थे. कोरोना से पहले साल 2019 में इस एयरपोर्ट से 8.7 करोड़ यात्री गुजरे थे और साल 2018 में 9 करोड़ यात्री गुजरे. ज्यादा भीड़ होने की वजह से इस एयरपोर्ट का ऑपरेशन संभालना मुस्किल हो जाता है, जिसकी वजह से नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. अल मखतूम एयरपोर्ट दुबई एयरपोर्ट से 45 किलोमीटर दूर है. इसे साल 2010 में बनाया गया था, तब यहां पर सिर्फ एक टर्मिनल था. कोरोना के टाइम में यहां पर बड़े विमानों को पार्क किया जाता था, वहीं दुबई का हर साल होने वाला एयर-शो भी इसी एयरपोर्ट पर होता है.

एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बसाया जाएगा

दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में दुबई एयरपोर्ट की गिनती होती है. साल 2022 में इस हवाईअड्डे का इस्तेमाल 6.6 करोड़ यात्रियों ने किया था. दुबई साउथ में एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बसाया जाएगा. इस एयरपोर्ट के माध्यम से ही दुबई में 10 लाख लोगों के हाउसिंग प्रोजेक्ट का भी काम होना है. इसके अलावा यह एयरपोर्ट कई वैश्विक लॉजिस्टिक कंपनियों के लिए भी संभावनाओं के द्वार खोलेगा.

नए एयरपोर्ट की खासियत

1. अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रति वर्ष 26 करोड़ यात्रियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी क्षमता वाला एयरपोर्ट होगा.
2. यह दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार से पांच गुना बड़ा होगा.
3. अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 400 एयरक्राफ्ट गेट और 5 रनवे होंगे.
4. इस एयरपोर्ट को करीब 35 अरब डॉलर से बनाया जाएगा.
5. इस एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बसाया जाएगा.
6. आने वाले वर्षों में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी परिचालन अल मकतूम में शिफ्ट कर दिए जाएंगे.
7. यह एयरपोर्ट रसद और एविएशन सेक्टर्स में दुनिया की अग्रणी कंपनियों की मेजबानी करेगा.
8. पहली बार एविएशन सेक्टर में नई एविएशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
10 साल में बनकर तैयार होगा अल मखतूम एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री ने बताया कि नए एयरपोर्ट के डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है। इस एयरपोर्ट का कुल एरिया 70 स्क्वायर किमी होगा। अगले 10 साल में इसे बनाने का टारगेट रखा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को नए अल मखतूम हवाई अड्डे पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत दुबई साउथ में एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बसाया जाएगा। इससे 10 लाख लोगों के हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम भी पूरा होगा। दुबई एयरपोर्ट इस वक्त दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। साल 2022 में इस एयरपोर्ट से करीब 6.6 करोड़ यात्री गुजरे थे।

दुबई एयरपोर्ट पर भीड़ को संभालने के लिए फैसला लिया

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बाद यह आंकड़ा घटा है। महामारी से पहले साल 2019 में इस एयरपोर्ट से होकर करीब 8.7 करोड़ लोगों ने यात्रा की थी। वहीं साल 2018 में यहां से 9 करोड़ पैसेंजर्स गुजरे थे। ज्यादा भीड़ की वजह से इस एयरपोर्ट पर कई बार ऑपरेशन संभालने में परेशानियां आती हैं। इसी को देखते हुए अल मखतूम प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।
अल जजीरा के मुताबिक UAE सालों से दुबई एयरपोर्ट के ऑपरेशन को अल मखतूम एयरपोर्ट पर ट्रांसफर करने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि मंदी की वजह से 2009 में UAE में आई आर्थिक तंगहाली से उबरने की कोशिश में यह टल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here