Home Blog पत्थर खदान में भीषण विस्फोट,तमिलनाडु विरुधुनगर में 4 मजदूरों की मौत

पत्थर खदान में भीषण विस्फोट,तमिलनाडु विरुधुनगर में 4 मजदूरों की मौत

0

Massive explosion in stone mine, 4 workers killed in Virudhunagar, Tamil Nadu

तमिलनाडु में विरूद्धनगर जिले के करियापट्टी इलाके में बुधवार दोपहर भयंकर विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट पत्थर खदान में हुआ। हादसे की सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भीषण विस्फोट होता दिख रहा है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है।
वहीं, घटनास्थल के पास और विस्फोटक होने की आशंका है. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है. मृतकों की पहचान कंदासामी (47), पेरियादुरई (25), गुरुस्वामी (60) के रूप में हुई है.

Ro No - 13028/44

जानकारी के अनुसार खदान में चट्टानों से बजरी, रेत आदि सामग्री तोड़कर निकाली जाती है. चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं आज (बुधवार) उस खदान में भयानक विस्फोट हो गया. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि दुर्घटना घर्षण के कारण हुई. चट्टानों को तोड़ने के लिए लाए गए विस्फोटकों को वाहन से एक मकान में उतारा जा रहा था. विस्फोटकों को रखने के दौरान चूक हुई जिससे विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण खदान में धुंआ और रेत का गुबार छा गया, जिसे आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने महसूस किया. उन्होंने खदान को बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

खबर है कि इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. साथ ही विस्फोटक लाने वाला वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल के आस पास और विस्फोटक होने की आशंका जताई गई है. इस वजह से दमकल विभाग और पुलिस को दिक्कतें आ रही है. उन्हें घटनास्थल के करीब जाने पर खतरा है. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास कई किलोमीटर की दूरी तक आवाज सुनी गई. साथ ही आवाज के कंपन से मकान क्षतिग्रस्त हो गये. विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है.

विस्फोटक पदार्थ वाले कक्ष में हुआ धमाका

इंडिया टुडे के मुताबिक, खदान के एक विस्फोटक कक्ष में धमाका हुआ, जिसका असर काफी दूर तक दिखा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय निवासी काफी समय से खदान के बारे में शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा खतरों और ओवरलोड ट्रकों से होने वाली कई दुर्घटनाओं का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट से पहले खदान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here