Home Blog प्लेबैक सिंगर उमा रामानन 6000 से ज्यादा म्यूजिक कंसर्ट कर चुकी...

प्लेबैक सिंगर उमा रामानन 6000 से ज्यादा म्यूजिक कंसर्ट कर चुकी थीं ये गायिका,72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0

Playback singer Uma Ramanan had done more than 6000 music concerts, this singer said goodbye to the world at the age of 72.

प्लेबैक सिंगर उमा रामानन से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. उनका बुधवार को निधन हो गया है. रामानन ने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है. अपने शानदार सिंगिंग करियर में गायिका उमा रामानन ने कई यादगार गाने गाए हैं. दर्शकों ने उनका गाने को काफी पसंद किया. उमा रामानन के निधन के बाद उनके पीछे उनके पति ए.वी. जीवित और उनका बेटे विग्नेश रामानन है. प्लेबैक सिंगर उमा रामानन को `पूंगथावे थल्थिरवई` गाने से अलग पहचान मिली. उनके इस गीत को उनके फैंस ने काफी पसंद किया. जिसे इलैयाराजा ने फिल्म `निज़ालगल` में संगीतबद्ध किया था. इस गाने से रामानन को अपने करियर में बड़ा ब्रेक मिला
`पूंगथावे थल्थिरवई` गाना पॉपुलर होने के बाद उमा रामानन ने इलियाराजा के साथ तकरीबन 100 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए. इसके अलावा उन्होंने विद्यासागर, देवा और मणि शर्मा जैसे अन्य संगीत निर्देशकों के लिए भी बेहतरीन गाने गाए. रमन ने पज़ानी विजयलक्ष्मी से शास्त्रीय संगीत सीखा था. इसी दौरान उनकी मुलाकात उनके पति एवी रामनान से हुई. जोकि एक टेलीविजन होस्ट, कलाकार और अभिनेता थे. साथ काम करते-करते दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. उनका बेटा, विग्नेश भी एक संगीतकार है.
मुख्य रूप से उमा रामानन ने तमिल भाषा में गाना गाया है. उमा रामानन भी पद्मा सुब्रमण्यम से प्रशिक्षित नर्तक थीं. उनके अचानक जाने से उनके चाहनेवालों के बीच शोक का माहौल बना हुआ है.

Ro No - 13028/44

उमा और इलैयाराजा ने एक साथ कई हिट फिल्में दीं जिनमें गीतांजलि से ओरु जीवन अलैथाथु, अरंगेट्रा वेलाई से आगावा वेन्निलावे, थंबिक्कु एन्था ऊरु से पूपलम इसाइकुम, नीललगल से पूंगथावे थाल थिरावई, और केलाडी कनमनी से नी पाधि नान पाधि कन्ने सहित कई अन्य शामिल हैं. उमा ने एक सफल करियर का आनंद लिया जो तीन दशकों तक चला. उनकी सिंगिंग जर्नी साल 1977 में फिल्म श्री कृष्ण लीला के लिए एसवी वेंकटरमन द्वारा रचित गीत ‘मोहनन कन्नन मुरली’ से शुरू हुई थी. पजानी विजयलक्ष्मी के जरिए से क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेंड होने के बाद उमा ने एवी रामानन के साथ मुलाकात की. उस समय, रामानन अपने स्टेज शो और संगीत कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रतिभाशाली गायकों की तलाश में थे. उनका सहयोग फला-फूला, जिससे मंच पर और बाहर दोनों जगह साझेदारी बनी और फिर आखिरकार, वे शादी के बंधन में बंध गए.

उमा रामानन मुख्य रूप से तमिल में भी अपने गाने गाती थीं. वो एक लाइव स्टेज आर्टिस्ट भी थीं, जो 35 वर्षों तक 6,000 से ज्यादा म्यूजिक कंसर्ट में दिखाई दीं. उमा ने दिवंगत गायक ने एमएसवी, शंकर-गणेश, टी राजेंदर, देवा, एसए राजकुमार, चिली, मणि शर्मा, श्रीकांत देवा और विद्यासागर जैसे कई संगीतकारों के साथ काम किया है. उमा और एवी रामानन ने हिंदी फिल्म प्लेबॉय के लिए एक गाना भी गाया था. उनकी मौत की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. कई प्रशंसकों ने एक्स को लिया और श्रद्धांजलि साझा की है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here