Father accused of murder, gym trainer died after being stabbed in the stomach… Police confused after seeing the crime scene
सेना के रिटायर्ड हवलदार के जिम ट्रेनर बेटे की पेट में चाकू लगने से मौत हो गई। क्राइम सीन और परिजनों के बयानों से मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है।
परिवार में पिछले दो दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार को भी पिता-पुत्र में कहासुनी भी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या और आत्महत्या से पर्दा उठ सकेंगा।
यह है पूरा मामला
गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम कालोनी में सेना के रिटायर्ड हवलदार हवा सिंह का परिवार रहता हैं। उनके परिवार में बड़ी बेटी ज्योति और दो बेटे दीपक और पंकज है। दो साल पहले दीपक की शादी स्याना बुलंदशहर निवासी शीतल के साथ हुई थीं। शीतल को एक बेटी मान्य है।
पंकज सेना में सिपाही है, उसकी तैनाती कश्मीर के कुपवाड़ा में है। दीपक गढ़ रोड स्थित जिम में ट्रेनर था, जबकि हवा सिंह दौराला शुगर मिल में काम करते हैं। पिछले दो दिनों से दीपक के साथ पारिवारिक विवाद हो रहा था।
पिता चाहते थे, अच्छी नौकरी करे दीपक
हवा सिंह चाहते थे कि दीपक जिम ट्रेनर का काम छोड़कर अच्छी नौकरी कर लें। उसे लेकर दो दिन पहले ससुराल पक्ष को साथ लेकर पंचायत भी हो चुकी है। बुधवार को भी हवा सिंह और दीपक में इसी को लेकर तनातनी हुई।
शाम पांच बजे प्रथम फ्लोर पर पत्नी शीतल बेटी मान्य के साथ थीं। ज्योति पड़ोस में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने गई थीं। उस समय ग्राउंड फ्लोर पर दीपक, उनके पिता हवा सिंह और मां संता थे। अचानक ही दीपक के चिल्लाने की आवाज आई।
आसपास के लोग और पत्नी मौके पर पहुंची। तब दीपक खून से लथपथ हालत में बरामदे में पड़ा था। चाकू उसके पेट के अंदर घुसा हुआ था। तत्काल ही मां संता पड़ोसी देवेंद्र सिंह के साथ दीपक को उठाकर एप्सनोवा अस्पताल ले गई। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
साले ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच में दीपक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या या आत्महत्या कहने की स्थिति में नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा। देर रात दीपक के साले ने थाने पहुंचकर मौखिक तौर पर पिता हवा सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है।
दीपक तेवतिया की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक जो पूछताछ की है, उसमें मां संता तेवतिया ने बताया कि दीपक काफी समय से परेशान चल रहा था। वही चार दिन पहले चाकू लेकर आया था। उसे नहीं पता था कि घर में ऐसा भी हो जाएगा।वहीं, पिता हवा सिंह घटना के बारे में कुछ भी बताने से बचते रहे। इस मामले में पत्नी शीतल ने अब तक यही बताया कि काफी समय से पति के पास कुछ काम नहीं था। इसे लेकर अक्सर विवाद रहता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हवा सिंह का छोटा बेटा पंकज तेवतिया सेना में सिपाही है। वह कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में तैनात है। बेटी ज्योति की शादी हो चुकी है।दीपक की शादी दो वर्ष पहले बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव बुकलाना निवासी शीतल से हुई थी। शीतल की नौ माह की बेटी मान्या है। घटना की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद में नौकरी कर रहे शीतल का छोटा भाई गगन भी पहुंच गया। उसके बाद अन्य परिजन पहुंचे।
दीपक के साले गगन के मुताबिक वह और शीतल दो भाई-बहन हैं। बहन घर पर बैंकिंग की तैयारी में लगी है। उनके पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उसके बाद से दीपक और शीतल को परेशान किया जा रहा था।
इस बारे में बहन शीतल ने घर पर भी बताया था। इस घटना को लेकर पड़ोसी से लेकर कॉलोनी के अन्य लोग भी हैरत में हैं। लोगों के मुताबिक दीपक शांत और मिलनसार स्वाभाव का लड़का था। सभी से बातचीत कर था।