Murder of two brothers: atmosphere of fear in the village, resulting in death in public court
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में 2 भाइयों को नक्सलियों ने बेरहमी से मार डाला। जन अदालत लगाकर दोनों युवकों की गला घोंटकर हत्या की गई। वारदात के बाद दोनों के शव को नक्सलियों ने गांव में फेंक दिए। दोनों भाइयों पर पुलिस की मदद करने का आरोप माओवादियों ने लगाया है। इस वारदात के बाद गांव के ग्रामीण डरे हुए है।
घटना तर्रेम थाना क्षेत्र की है। तर्रेम गांव में जोगा माड़वी और हूंगा माड़वी दोनों चचेरे भाई थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोनों भाईयों को गांव से नक्सलियों ने उठाकर अपने साथ ले गये । जिसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी मे जन अदालत लगाकर दोनों पर पुलिस का सहयोग करने का आरोप लगते हुए गला दबाकर हत्या कर दी गई।
नक्सलियों ने दोनों की हत्या करने के बाद शव को गांव में ही फेंक दिया। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो दोनों के शव को उठाकर घर लाया गया। बीजापुर पुलिस को भी घटना की जानकारी मिल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ताजा मामला बीजापुर जिले का हैं, जहां छूटवही के जंगलो में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी हैं। दोनों ग्रामीण आपस में सगे भाई थे। जानकारी मिली हैं कि जिन दो भाइयों की नक्सलियों ने हत्या की हैं उनकी जमीन पर पुलिस ने पिछले दिनों कैम्प खोला था। इसकी भनक वहां के नक्सली नेताओं को लग गई थी।
इस घटना से बौखलायें नक्सलियों ने देर रात छूटवही के जंगलो में जनअदालत लगाई और दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह वारदात जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।