Home Blog मतदान केंद्र देख कर लौट रहे बीएसएफ के जवानों की बस अनियंत्रित...

मतदान केंद्र देख कर लौट रहे बीएसएफ के जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

0

The bus of BSF soldiers returning after seeing the polling station went out of control and collided with a tree.

घायल जवानों का धरमजयगढ़ में चल रहा उपचार, सभी की हालत खतरे से बाहर

Ro No - 13028/44

रायगढ़, 03 मई 2024/धरमजयगढ़ के छुही पहाड़ में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस कमोसिन डाण्ड के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार जवानों को चोट आई है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल ने बताया कि बीएसएफ के 17 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे। वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छूही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे। वापसी के समय बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बस में बैठे करीब 08 जवानों को चोट आई हैं। जिसमें 02 जवानों को थोड़ी अधिक चोट आई है। शेष जवान मामूली रूप से घायल हुए। सभी का उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here