Home Blog कम से कम 150 लोगों की मौत, प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी घोषित,पानी-पानी...

कम से कम 150 लोगों की मौत, प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी घोषित,पानी-पानी हुए अफगानिस्तान में भीषण तबाही,

0

At least 150 people died, emergency declared in affected areas, massive devastation in Afghanistan,

तालिबान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि उत्तरी अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम 153 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने तीन प्रांतों में घायलों की संख्या 138 बताई. शुक्रवार को भारी बारिश के कारण देश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ‘सैकड़ों… इन विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.’

Ro No - 13028/44

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर लिखा कि उत्तर में बगलान के अलावा, उत्तर-पूर्व में बदख्शां, मध्य घोर और पश्चिमी हेरात प्रांत भी भारी प्रभावित हुए. यह भी कहा गया कि भीषण तबाही के परिणामस्वरूप बहुत ज्यादा जानमाल का नुकसान हुआ. वहीं संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने शनिवार को एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि अकेले सबसे ज्यादा प्रभावित बगलान प्रांत में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों घर तबाह हो गए या उनको नुकसान पहुंचा है.

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वायु सेना ने फंसे हुए लोगों को निकालना शुरू कर दिया है और 100 से अधिक घायल लोगों को सैन्य अस्पतालों में पहुंचाया है. यह नहीं बताया गया कि वे किन प्रांतों से हैं. एक बयान में कहा गया कि ‘प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा करके राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने प्रभावित लोगों को भोजन, दवा और प्राथमिक इलाज का सामान बांटना शुरू कर दिया है.’ बागलान के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख हेदायतुल्ला हमदर्द ने बताया कि मरने वालों की संख्या ‘संभवतः बढ़ेगी.’

‘बाढ़ का असर काबुल पर भी पड़ा है’

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला जानान सैक ने कहा कि बाढ़ का असर राजधानी काबुल पर भी पड़ा है। उन्होंने बताया कि बचाव टीम भोजन और अन्य सहायता भी पहुंचा रही हैं। सैक ने कहा कि अधिकारियों का पूरा ध्यान बचाव अभियान पर है और वह हताहतों की संख्या तथा बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में आने वाले समय में सटीक जानकारी दे पाएंगे। पिछले महीने भी देश में भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी तथा लगभग 2000 घर, 3 मस्जिदें और 4स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए थे। सैक ने बताया कि हजारों लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है।

ब्राजील में भी आई थी भयावह बाढ़

बता दें कि हाल ही में ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांड डो सुल में आई भयावह बाढ़ में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है और 103 अन्य लापता हैं। बाढ़ के कारण राज्य में जगह-जगह भूस्खलन, सड़कें बह जाने और पुलों के ढह जाने की खबरें भी सामने आई थीं। 8 लाख से अधिक लोग बिना पानी की सप्लाई के रहने को मजबूर हैं। गवर्नर एडुअर्डो लीते ने पिछले दिनों कहा था,‘मैं एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि तबाही का यह मंजर अभूतपूर्व है।’ इससे पहले उन्होंने कहा था कि राज्य को ‘पुनर्निर्माण के लिए एक तरह के ‘मार्शल प्लान’ की जरूरत होगी।’ राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डि सिल्वा भी राज्य का दौरा कर चुके हैं।

तालिबानी सरकार ने कहा राहत और बचाव कार्य जारी

इसी बीच तालिबान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल को भेजा गया है। मंत्रालय़ के प्रवक्ता शराफत ज़मान ने कहा कि घायलों और शवों को केंद्रीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हालाँकि, भीषण बाढ़ के चलते अभी प्रभावित लोगों की सटीक संख्या पचा नहीं चल पा रही है।

पिछले महीने भी बारिश-बाढ़ ने मचाई थी तबाही

बता दें कि अफगानिस्तान में पिछले महीने से भारी बारिश और बाढ़ आ रही है। इससे पहले देशभर में 80 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। अब इस महीने की शुरुआत में भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ ने कम से कम 14 लोगों की जान ले ली और पूरे देश में जन-धन का विनाश हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here