Illicit liquor business busted in Bilaspur, huge amount of liquor and liquor seized
आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई: बिलासपुर में 265 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त
बिलासपुर-बिलासपुर में अवैध शराब का कारोबार ध्वस्त, बड़ी मात्रा में शराब और लहान जब्त
बिलासपुर, जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिछले तीन दिनों में विभाग ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 265.6 लीटर महुआ शराब और 770 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है। इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने विंध्यासर, तखतपुर, हरदीटोना, बिल्हा, मस्तूरी, सोनसरी और रिस्दा में छापेमारी की। इस दौरान कई जगहों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और लहान बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल रहे अधिकारी: सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, छबि पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ल, ऎश्वर्या मिंज, भूपेंद्र जामड़े, रमेश दुबे और अन्य स्टाफ।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने इस कार्रवाई को सराहते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब का कारोबार करने वालों में दहशत फैलेगी।
विभाग के प्र.सहायक आयुक्त श्री नवनीत तिवारी ने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब का सेवन न करें और न ही इसका कारोबार करें।265.6 लीटर महुआ शराब और 770 किलोग्राम महुआ लहान जब्त
तीन लोग गिरफ्तार
पांच स्थानों पर छापेमारी
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज