Home छत्तीसगढ़ वर्षों से किसान हार्वेस्टर लेने का कर रहा था इंतजार,किसान मनोज और...

वर्षों से किसान हार्वेस्टर लेने का कर रहा था इंतजार,किसान मनोज और महिला किसान यशोदा बाई का सपना हुआ पूरा, दोनों किसानों ने आखिर ले ही लिया हार्वेस्टर,दोनो किसानों के चेहरे में आई खुशी

0

 

जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिला के ग्राम पकरिया झूलन का रहने वाला किसान मनोज कुमार कश्यप के वर्षों का सपना अब जाकर पूरा हुआ हैं,मनोज ने सोचकर रखा था कि एक दिन धान काटने वाला हार्वेस्टर ले कर ही रहूंगा और किसान मनोज ने आखिर स्वराज कंपनी का हार्वेस्टर ले ही लिया,किसान मनोज ने बताया कि मैंने कई वर्षों से इंतजार किया हैं,रवि और खरी दोनों फसल की खेती करता हु,और एक एक पैसा जोड़कर मैने जमा कर रखा था ताकि इस पैसे से मैं हार्वेस्टर ले सकू,मनोज ने ठान लिया था कि मुझे कैसे भी करके हार्वेस्टर लेना ही हैं और उसने बिना सोचे समझे सीधे वह पारासार एजेंसी पहुंच गया और उसने हार्वेस्टर का दाम पूछा और फाइनल कर उसने हार्वेस्टर खरीद लिया , जब किसान मनोज हार्वेस्टर लेकर अपने गांव पकरिया झूलन पहुंचा तब हार्वेस्टर को देखने के लिए गांववासी और किसानों की भीड़ लग गई,मनोज के घर बधाई देने वालों का दिनभर ताता लगा रहा,मनोज ने बताया कि अब मैं बड़ी संख्या में खेती किसानी कर सकता हूं और इसी हार्वेस्टर से कटाई भी करूंगा इसके साथ ही गांव ही नही बल्कि पूरे आसपास के गावों में जाकर किसानों के बोए हुए फसल को भी काटने का काम करूंगा ताकि इस पैसों से मैं हार्वेस्टर का कर्ज अदा कर सकू,किसान मनोज हार्वेस्टर लेकर बहुत ही ज्यादा खुश हैं और पारासार एजेंसी के अधिकारी कर्मचारी और बैंक के मैनेजर ने हार्वेस्टर लेने की खुशी पर किसान मनोज को बधाई और शुभकामनाएं भी दी,

Ro No- 13047/52

इसी तरह ग्राम किरारी गांव की महिला किसान ने भी हार्वेस्टर लेने की ठानी थी ,महिला किसान यशोदा बाई भी बड़ी संख्या में खेती किसानी का काम करती हैं,उसने भी कई वर्षों से हार्वेस्टर लेने की ठानी थी उसने भी पारासर ट्रेक्टर एजेंसी जांजगीर पहुंच कर स्वराज कंपनी की हार्वेस्टर का दाम पूछा और फाइनल कर लिया,महिला किसान यशोदा ने बताया कि हार्वेस्टर लेकर मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं,इससे में रवि और खरी दोनों फसल की खेती बड़ी संख्या में कर सकती हूं ,और सिर्फ गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गावों हुए फसल को भी काट सकती हू ताकि कमाई दुगनी हो सके और इस पैसों से हार्वेस्टर का पैसा अदा कर सकू,किसान यशोदा भी हार्वेस्टर लेकर जैसे ही गांव किरारि पहुंची तब हार्वेस्टर को देखने किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने किसान यशोद को बधाई देने लगे,किसान यशोदा बेहद खुश हैं और उसके परिवार और गांव में खुशी का माहौल बना हुआ हैं,गांव में हार्वेस्टर आने से किरारी गांव के किसानों में खुशी छाई हुई हैं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here