Home Blog PF News: अब सिर्फ तीन दिनों में एकाउंट में आ जाएगा...

PF News: अब सिर्फ तीन दिनों में एकाउंट में आ जाएगा पैसा… EPFO ने दी छत्तीसगढ़ सहित छह करोड़ लोगों को Good News,

0

PF News: Now money will come to the account in just three days… EPFO gave good news to six crore people including Chhattisgarh.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने छह करोड़ ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब मेडिकल, शिक्षा, एजुकेशन, मैरिज और आउसिंग के एडवांस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि क्लेम करने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब सिर्फ क्लेम के तीन दिनों में अकाउंट में पैसा आ जाएगा। लेबर मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 68 के और 68बी के तहत सभी दावों को ऑटो क्लेम सेटलमेंट फैसिलिटी के अंतर्गत लाया गया है। इस तरह के क्लेम अब बिना मानव हस्तक्षेत्र के आईटी सिस्टम ऑटोमैटिकली प्रोसेस कर देगा। पहले इसमें 10 दिन का समय लगता था अब ये समय सिर्फ तीन दिनों का ही होगा। इसके तहत आप किसी भी इमरजंेसी के लिए पीएफ अकाउंट से एडवांस फंड निकाल सकते हैं।

RO NO - 12945/136

कब हुई थी ऑटो मोड सिस्टम की शुरूआत

मालूम हो कि इमरजेंसी में फंड के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरूआत अप्रैल 2020 में हुई थी। उस समय सिर्फ बीमारी पर ही पैसा निकाल सकते थे। अब ये दायरा बढ़ा दिया गया है। अब बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने के लिए भी ईपीएफ से पैसा निकाल सकते है।

जानिए कितने रूपए निकाल सकते हैं…

पहले इसकी लिमिट सिर्फ 50 हजार ही थी। अब इसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है। मालूम हो कि बीते वित्त वर्ष के दौरान 4.45 करोड़ दावों का निपटान किया गया है। इनमें से 2.84 करोड़ दावे इपीएफ खाते से पैसा निकालने को लेकर थे। वहीं, एडवांस निकालने का काम ऑटो सेटलमेंट मोड कम्प्यूटर के जरिए हो जाएगा। अब किसी से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी। और अप्रूवल होते ही तीन दिनों के अंदर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

ऑटो मोड सिस्‍टम से होगा क्‍लेम सेटलमेंट

इमरजेंसी में इस फंड के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही हो गई थी, लेकिन, तब सिर्फ बीमारी के समय में ही पैसा निकाल सकते थे. अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. आप बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने के लिए भी EPF से पैसा निकाल सकते हैं. इसके साथ ही अब सब्‍सक्राइबर्स बहन या भाई की शादी के लिए भी एडवांस फंड निकाल सकते हैं.

कितने रुपये तक निकाल सकते हैं फंड?

EPF अकाउंट से एडवांस फंड की लिमिट बढ़ा दी गई है. पहले यह लिमिट 50,000 रुपये थी, जो अब 1 लाख रुपये कर दी गई है. एडवांस निकालने का काम ऑटो सेटलमेंट मोड कंप्यूटर के जरिए हो जाएगा. किसी से अप्रूवल की आवश्‍यकता नहीं होती है. पैसा आपके अकाउंट में तीन दिन के अंदर आ जाता है. हालांकि आपको कुछ दस्‍तावजे सबमिट करना आवश्‍यक होगा. इसमें KYC, क्लेम रिक्वेस्ट की एलिजिबिलिटी, बैंक अकाउंट डिटेल शामिल हैं.

एडवांस रकम निकालने का क्‍या प्रॉसेस?

सबसे पहले आपको ईपीएफओ के पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा. इसके लिए UAN और पासवर्ड जरूरी है.

लॉग इन करने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विसेज पर जाना होगा और फिर क्‍लेम सेक्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा.

फिर आपको बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा. इसी बैंक अकाउंट में एडवांस का पैसा आएगा.

अब आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक की एक कॉपी या पासबुक अपलोड करनी होगी.

फिर उस कारण के बारे में बताना होगा, जिस वजह से आप पैसा निकालाना चाहते हैं.

अब आगे के कुछ प्रॉसेस को फॉलो करके अप्‍लाई कर देना होगा. तीन से चार दिन के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here